Jewar Airport : – शेयर एग्रीमेंट के लिए कोशिश तेज

नियाल के नाम भी दर्ज होगी अधिग्रहित भूमि

ग्रेटर नोएडा। Jewar Airport को धरातल पर उतारने के लिए मशक्कत निरंतर चल रही है। इसी क्रम में शेयर होल्डर एग्रीमेंट के प्रति गंभीरता दिखाई गई है। यह एग्रीमेंट संभवत: इस सप्ताह हो जाएगा। इसके अतिरिक्त नागरिक उड्डयन विभाग भी जल्द नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के नाम भूमि कर देगा। नियाल के नाम भूमि दर्ज होने के बाद विकासकर्ता कंपनी को यह भूमि स्थानांतरित कर दी जाएगी।

Jewar Airport प्रोजेक्ट के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है। सरकार की मंशा को देखकर इस प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी प्रक्रिया तेजी से निपटाने पर काम चल रहा है। इसके मद्देनजर शेयर होल्डिंग एग्रीमेंट पर काम चल पड़ा है। यह एग्रीमेंट विकासकर्ता कंपनी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के मध्य होना है। शेयर धारकों ने इस एग्रीमेंट के लिए नियाल को अधिकृत कर दिया है। सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो यह एग्रीमेंट इस सप्ताह हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण में 1334 हेक्टेयर भूमि का उपयोग होना है।

नागरिक उड्डयन विभाग के नाम पर यह भूमि अधिग्रहित हो चुकी है। अब यह भूमि नियाल के नाम दर्ज की जानी है। भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया में लगभग 96 करोड़ रुपए स्टांप ड्यूटी लगेगी। नियाल के नाम भूमि होने के उपरांत विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को एयरपोर्ट का विकास करने हेतु लाइसेंस दे दिया जाएगा। यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश हो रही है। नियाल के नाम भूमि दर्ज होने का काम भी इस सप्ताह निपटने की संभावना है। विकासकर्ता कंपनी को भूमि ट्रांसफर करने की कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। संबंधित भूमि जल्द सौंप दी जाएगी। तदुपरांत Jewar Airport संबंधित तमाम प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। अगस्त में जेवर एयरपोर्ट के कार्य का शिलान्यास होने की उम्मीद की जा रही है।