5 पेटी हरियाणा शराब समेत महिला तस्कर गिरफ्तार

नोएडा। दिल्ली, हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर जिले में तस्करी करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पहले दिल्ली की शराब तस्करी करने वालों पर नजर रखी जा रही थी। अब दिल्ली में शराब की छूट खत्म होने पर तस्कर हरियाणा से शराब तस्करी करना ज्यादा फायदेमंद समझ रहे है। क्योंकि कुछ माह तक दिल्ली शराब के रेट सभी राज्यों की रेट से बहुत कम थे। उस दौरान तस्करों का भी ध्यान सिर्फ दिल्ली की शराब पर था। मगर अब फिर से तस्करों ने हरियाणा शराब की तस्करी करना शुरु कर दिया। जिस पर अकुंश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने फिर से सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है। आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो हरियाणा से शराब लाकर जिले में तस्करी करने की फिराक में था।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में अवैध शराब निष्कर्षण एवं अवैध शराब व्यापार के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द, आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल शंकर सेक्टर-63 में शुक्रवार देर रात बाजिदपुर में दबिश देकर एक महिला तस्कर कल्लो देवी उर्फ तनिशा यादव पत्नी सविंदर यादव के घर से 5 पेटियों व एक झोले में कुल 270 पव्वाा फ्रेश मोटा ब्रांड का देशी शराब हरियाण मार्का समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई महिला अपने घर से ही हरियाणा शराब तस्करी का कारोबार करती थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला के खिलाफ थाना द्वारा सेक्टर-63 में अभियोग पंजिकृत जेल भेजा गया।