जेवर क्षेत्र के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की दशा सुधारने के लिए तेजी से होगा काम

यमुना प्राधिकरण ने स्वास्थ विभाग से मांगी जानकारी

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले गांवों में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की इमारतों को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मांगी है। इन स्वास्थ्य केंद्रों में क्या-क्या काम किए जाने हैं। इसका भी ब्योरा मांगा है। जानकारी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। यमुना प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ और शिक्षा सुविधा को बेहतर बनाने को लेकर काम किया जा रहा है।

पिछले दिनों सीएम योगी ने गौतमबुद्धनगर दौरे के दौरान जनपद के सभी प्राथमिक और स्वास्थ्य केंद्रों की दशा सुधारने के लिए आदेश दिए हैं। इसके बाद यमुना प्राधिकरण हरकत में आ गया है। यमुना प्राधिकरण ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है। स्वास्थ्य विभाग से पूछा है कि उनके क्षेत्र में 6 प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों की क्या स्थिति है? इनकी इमारत में ठीक करने के लिए क्या-क्या काम किए जाने हैं? प्राधिकरण ने उम्मीद जताई है कि स्वास्थ्य विभाग जल्द ही जानकारी मुहैया करा देगा। जानकारी मिलने के बाद प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की इमारतों को दुरुस्त किया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी मांगी गई है। जानकारी आने के बाद इन इमारतों को दुरुस्त करने के लिए क्या-क्या काम होने हैं, इसका एस्टीमेट बनवाया जाएगा। एस्टीमेट फाइनल होते ही टेंडर निकाल कर ये काम कराया जाएगा। प्राथमिक और स्वास्थ्य केंद्रों में सभी जरूरी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की इमारत, शौचालय समेत तमाम निर्माण कार्य कराए जाएंगे।