यमुना प्राधिकरण ने ध्वस्त किए अवैध निर्माण, पांच हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दरम्यान अवैध तरीके से संचालित शराब की दुकान, होटल एवं ढाबा इत्यादि को जमींदोज कर दिया गया। इस कार्रवाई के जरिए 5 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया गया। जनपद मथुरा में यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में यह अवैध निर्माण कर लिया गया था। विभाग को मांट तहसील के पानीगांव व टोल प्लॉजा के नजदीक अवैध कॉलोनी काटे जाने और ढाबा इत्यादि बनाने के संबंध में शिकायत मिली थी।

प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर 10 से 12 लोगों ने अवैध रूप से शराब की दुकान व ढाबे खोल दिए थे। प्राधिकरण की टीम ने इन को नोटिस दिया था। लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद प्राधिकरण ने बुधवार को अभियान चलाया। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह की अगुवाई में अभियान चलाया गया। मथुरा जिले के बांगर तहसील के मिरताना व पानीगांव में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। एक्सप्रेसवे के किनारे अवैध निर्माण करके बने पांच ढाबा व होटल को गिराया गया।

ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया इस अभियान के दौरान 25 करोड़ रुपये की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी। यमुना प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है प्राधिकरण के अधिसूचित व अधिग्रहीत जमीन पर अवैध कब्जा करके प्लॉट बेचने वालों के झांसे में ना आएं। ऐसे लोग आम जन को ठग रहे हैं। प्राधिकरण की अधिग्रहीत जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण व कब्जा करना अपराध है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।