इंफ्रा बॉन्ड जारी करेगा यमुना प्राधिकरण, प्रोजेक्ट्स को मिलेगी रफ्तार

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की प्रस्तावित परियोजनाओं को रफ्तार देने के लिए नई पहल की गई है। इसके तहत जल्द इंफ्रा बॉन्ड निकाला जाएगा। इसके लिए सलाहकार एजेंसी की तलाश चल रही है। इसके मद्देनजर इच्छुक कंपनियों के साथ प्री बिड मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में 9 कंपनियों ने भाग लिया। सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए। कुछ की तरफ से आपत्तियां दर्ज कराई गई। 20 जून तक सलाहकार कंपनी का चयन कर माह के आखिर तक बॉन्ड निकाल देने की योजना है।

यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के साथ-साथ अपनी भविष्य की परियोजनाओं को देखते हुए इंफ्रा ब्रांड निकालने की तैयारी शुरू की है। इससे पहले प्रदेश में नगर निगम गाजियाबाद अपना बॉन्ड निकाल चुका है। बॉन्ड निकालने के लिए यमुना प्राधिकरण को सलाहकार एजेंसी की तलाश है। इसके लिए प्राधिकरण ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) निकाला था। यमुना प्राधिकरण सोमवार को इच्छुक कंपनियों के साथ प्री बिड मीटिंग की। इसमें आईसीआईसीआई सिक्योरिटी, एसबीआई कैपिटल मार्केट, एक्सिस बैंक, ट्रस्ट ग्रुप, एके  कैपिटल, इक्यूरास कैपिटल, टिप्संस कंसलटेंसी, डाराशावह व टीडीआर लैंड ने हिस्सा लिया।

यमुना प्राधिकरण इससे पहले भी इच्छुक कंपनियों के साथ एक बार प्रीबिड मीटिंग कर चुका है। सोमवार को प्री बिड मीटिंग में शामिल कंपनियों ने अपने सुझाव दिए। साथ ही कुछ आपत्तियां भी दर्ज कराई। प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना। अब कंपनियों के सुझाव और आपत्तियों को निराकरण करते हुए वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि सलाहकार कंपनी का चयन 20 जून तक कर लिया जाएगा। इस महीने के अंत तक बांड निकाले जाएंगे। इसके जरिए धन जुटाया जाएगा ताकि भविष्य की योजनाओं को तेजी के साथ पूरा किया जा सके।