किसानों की बल्ले-बल्ले, एक लाख करोड़ की वित्त पोषण सुविधा शुरू

पीएम ने सम्मान निधि के तहत 17,100 करोड़ की राशि भी जारी की

उदय भूमि ब्यूरो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपए की वित्त पोषण सुविधा का शुभारंभ किया। इस कोष से कटाई के बाद फसल प्रबंधन की समस्या को हल करने में सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत साढ़े 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 17,100 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक लाख करोड़ रुपए के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत वित्त पोषण सुविधा के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना को अनुमति दे दी है। यह कोष कटाई के बाद फसल प्रबंधन अवसंरचना और सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों जैसे कि कोल्ड स्टोरेज, संग्रह केंद्रों, प्रसंस्करण इकाइयों इत्यादि के सृजन को उत्प्रेरित करेगा। सरकार का मानना है कि ये परिसंपत्तियां किसानों को अपनी उपज का अधिक मूल्य प्राप्त करने में सक्षम करेंगी। इन परिसंपत्तियों की बदौलत किसान अपनी उपज का भंडारण करने एवं ऊंचे मूल्यों पर बिक्री करने, नुकसान को कम करने और प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्धन में वृद्धि करने में समर्थ हो सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वित्त पोषण सुविधा का श्रीगणेश किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसान रेल सेवा का भी जिक्र किया।