इंग्लिश बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब धोया, मुस्कराए बंगाल टाइगर

-सौरभ गांगुली ने ट्वीट कर जैक क्रॉले की प्रशंसा की

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉले ने अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखियां उधेड़ कर रख दीं। साउथैंप्टन के मैदान में जैक ने टेस्ट मैच की पहली पारी में धुआंधार बल्लेबाजी कर दोहरा शतक जड़ दिया। इससे मैच में इंग्लैंड की स्थिति बेहद मजबूत हो गई है। उधर, बीसीसीआई अध्यक्ष एवं भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने जैक क्रॉले की बल्लेबाजी को जमकर सराहा है। गांगुली ने ट्वीट कर अपनी भावनाओं का इजहार किया। साउथैंप्टन के मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बल्लेबाज बेन स्टोक्स के अचानक न्यूजीलैंड चले जाने के कारण इंग्लैंड टीम में जैक क्रॉले को जगह मिली थी। ऐसे में मौका पाकर जैक ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवा दिया। जैक क्रॉले ने विपक्षी टीम पाक के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई कर पहली पारी में दोहरा शतक बना डाला। इस बल्लेबाज के आगे पाक के सभी गेंदबाज असहाय नजर आए। जैक क्रॉले ने 393 गेंद पर 267 रन बनाए। इस पारी से प्रभावित होकर बीसीसीआई अध्यक्ष एवं पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इंग्लैंड को नंबर-3 के लिए क्रॉले से परे नहीं देखना चाहिए। वह इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को खेल के तीनों प्रारूपों में देखना चाहते हैं। एक खास वर्ग का खिलाड़ी जैक में दिखाई देता है। उसे नियमित रूप से सभी प्रारूपों में देखने की उम्मीद है। जैक क्रॉले ने साथी बल्लेबाज जोस बटलर के साथ 359 रन की साझेदारी की। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 5वें विकेट के लिए यह रिकॉर्ड साझेदारी थी।