इंतजार खत्म, आईपीएल टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितम्बर को पहला मैच

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। इंतजार की घडिय़ां समाप्त हो गई हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो गया है। पहला मैच 19 सितम्बर को खेला जाएगा। उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण आईपीएल मैच इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने हैं। इसके लिए पहले से तैयारियां चल रही हैं। सभी टीमें यूएई में पहुंच कर अभ्यास में व्यस्त हैं। इस बीच आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल मैचों का विस्तृत शेड्यूल घोषित कर दिया है। गवर्निंग काउंसिल के मुताबिक 19 सितंबर को अबु धाबी में पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। सभी 8 टीमों के बीच 3 स्टेडियम में 60 मैच खेले जाएंगे। 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यह टूनार्मेंट चलेगा। एमआई और सीएसके ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 28 मैच खेले हैं, जिनमें से 11 चेन्नई और 17 एमआई ने जीते हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल का 13वां सीजन होने जा रहा है। आईपीएल के घोषित शेड्यूल के तहत यूएई के 3 मैदान में 60 मैच खेले जाएंगे। दुबई के मैदानों को 24 मैचों की मेजबानी मिली है। दूसरी तरफ अबुधाबी में 20 मैच खेले जाएंगे। जबकि शारजाह के मैदान में 12 मैच होंगे। आईपीएल के रोमांच को बढ़ाने के लिए इस बार टूनार्मेंट में एक दिन में 2 मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारतीय समयानुसार पहला मैच दोपहर साढ़े 3 बजे और दूसरा मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में कई नामी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भी टीम यूएई में है।