बिहार में मुखिया चुनाव का हुआ ऐलान, जानिए किस तारिख को आपके यहां डाले जाएंगे वोट

पटना। बिहार में बहुप्रतिक्षित पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 24 सितम्बर से 12 दिसम्बर तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। चरणबद्ध तरीके से मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। खास बात यह है कि प्रत्येक चरण के मतदान के एक दिन बाद मतगणना कराकर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दीपक प्रसाद ने पंचायत चुनाव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्यादातर जनपद में 10 चरण में चुनाव कराए जाएंगे। हालाकि पूरा चुनाव 11 चरण में कराया जाना है। प्रत्येक चरण के बाद मतदाताओं को चुनाव नतीजे जानने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मतदान के सिर्फ 48 घंटे के उपरांत मतगणना कराकर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

चुनाव का चरणबद्ध कार्यक्रम
बिहार में पहले चरण में तारापुर, दूसरे चरण में टेटियाबंबर, तीसरे चरण में संग्रामपुर, चौथे चरण में असरगंज, पांचवे चरण में हवेली खडगपुर, छठे चरण में धरहरा, सातवें चरण में जमालपुर, आठवें चरण में बरियारपुर और नौवें चरण में सदर मुंगेर में चुनाव होगा।

किस तारीख को किस चरण में डाले जाएंगे वोट
24 सितंबर- पहला चरण
29 सितंबर – दूसरा चरण
8 अक्टूबर – तीसरा चरण
20अक्टूबर – चौथा चरण
24 अक्टूबर- 5वां चरण
3 नवंबर – छठा चरण
15 नवंबर – सातवां चरण
24 नवंबर – आठवां चरण
29 नवंबर- 9वां चरण
8 दिसंबर – 10वां चरण
12 दिसंबर – 11वां चरण

मुखिया से लेकर सरपंचों की यह है संख्या

मुखिया- 8,072
ग्राम पंचायत सदस्य- 1,13,307
पंचायत समिति सदस्य- 11,104
जिला परिषद सदस्य- 1,160
ग्राम सरपंच- 8,072
ग्राम पंच- 1,13,307

6 करोड़ से अधिक मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता
बिहार में होने जा रहे पंचायत चुनाव में 6 करोड़ 38 लाख 94 हजार 737 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 3,35,80,487 पुरुष मतदाता और 3,03,11,779 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि 2471 अन्य मतदाता भी वोट डालकर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। 8072 पंचायतों के 2,55,022 पदों के लिए मतदान होगा।

दरभंगा में इस तारीख को डाले जाएंगे वोट
दरभंगा में पहले चरण में कहीं भी वोट नहीं डाले जाएंगे। दूसरे चरण में बेनीपुर और अलीनगर प्रखंड, तीसरे चरण में बहेरी, चौथे चरण में मनीगाछी, तारडी, पांचवें चरण में बहादुरपुर, छठे चरण में दरभंगा और हायाघाट, सातवें चरण में केवटी और जाले, आठवें चरण में बिरौल प्रखंड, नौवें चरण में हनुमाननगर, सिंहवारा, 10 वें चरण में गौराबौराम और घनश्यामपुर प्रखंड में। 11वें चरण में कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी और किरतपुर में वोट डाले जाएंगे। Ñ

मधुबनी में इन चरणों में होगा मतदान
मधुबनी में पहले चरण में मतदान नहीं होगा। दूसरे चरण में पंडौल और रहिका में चुनाव होंगे। तीसरे चरण में फुलपरास, खुटौना, चौथे चरण में राजनगर, खजौली, पांचवें चरण में लदनिया, कलुआही, बासोपट्टी, छठे चरण में बाबूबरही,अंधराठाढ़ी सातवें चरण में हरलाखी, मधवापुर, आठवें चरण में झंझारपुर, लखनौर, नौवें चरण में बेनीपट्टी, लौकही, दसवें चरण में मधेपुर, घोघराडीहा, 11वें चरण में विस्फी, जयनगर में लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सुपौल और सहरसा में वोटिंग की यह है तारीख
सुपौल में ूसरे चरण में प्रतापगंज, तीसरे चरण में छातापुर, चौथे चरण में राघोपुर, पांचवें चरण में बसंतपुर, छठे चरण में पिपरा, सातवें चरण में त्रिवेणीगंज, आठवें चरण में सरायगढ़ भपटियाही, 9वें चरण में किशनपुर, 10वें चरण में मरौना, निर्मली, 11वें चरण में सुपौल में वोट डाले जाएंगे। सहरसा जिले में भी पहले चरण में मतदान नहीं होगा। यहां दूसरे चरण में कहरा, तीसरे चरण में पतरघट में, चौथे चरण में सतरकटैया, पांचवें चरण में सौर बाजारं, छठे चरण में सोनबरसा, 7वें चरण में बनमा इटहरी, 8वें चरण में सिमरी बख्तियारपुर, 9वें चरण में महिषी, 10वें चरण में सलखुआ, 11वें चरण में नौहट्टा में लोग वोट डालेंगे।

पूर्णिया जिले में दूसरे चरण से शुरू होगा चुनाव

पूर्णिया जिले में दूसरे चरण से शुरू होगा चुनाव। जबकि कटिहार में दूसरे चरण में 4 प्रखंडों में चुनाव की शुरूआत होगी। सीतामढ़ी जिले में दूसरे चरण में चोरौत और नानपुर प्रखंड में। तीसरे चरण में बोखड़ा और बथनाहा प्रखंड में चुनाव होंगे। चौथे चरण में डुमरा प्रखंड में चुनाव होंगे। पांचवें चरण में बाजपट्टी और पूपरी प्रखंड में चुनाव होंगे। छठे चरण में मेजरगंज और बेलसंड प्रखंड में। सातवें चरण में सुरसंड, परसौनी और बैरगनिया प्रखंड में वोट डाले जलाएंगे।