ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर बिहार सरकार के मंत्रियों से मिले तरुण मिश्र

– अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा ने बिहार में ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की तेज

उदय भूमि संवाददाता
पटना। बिहार में ब्राहण समाज के विकास के लिए ब्राहण कल्याण बोर्ड का गठन जरूरी है। ब्राहण समाज आध्यात्मि रूप से मजबूत है लेकिन आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। सवर्णों में गिने जाने के कारण गरीब और लाचार ब्राहण परिवारों को सरकारी मदद नहीं मिलती है। बिहार सरकार के मंत्रियों से मुलाकात के दौरान अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने यह बातें कही और मंत्रियों से बोर्ड के गठन को लेकर सभी से सहयोग मांगा। तरुण मिश्र दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत पटना पहुंचे हैं। उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की और ब्राहण समाज की वर्तमान स्थिति और ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर चर्चा की।
तरुण मिश्र ने रविवार को महासभा के सदस्यों के साथ बैठक की और बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला कुमारी से मिले। सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन और शिक्षा मंत्री विनय कुमार चौधरी से मुलाकात कर बोर्ड के गठन के लिए सहयोग मांगा। तरुण मिश्र ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महसभा केंद्रीय एवं प्रदेश स्तर पर ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन के लिए मुहिम चला रहा है। बिहार सरकार को गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े ब्राहणों के लिए नीति बनाकर ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन करना चाहिये। ब्राह्मणों की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन दयनीय होती जा रही है। जीविका पर भी बहुत बुरा असर पडा हैं, लेकिन सवर्ण होने के नाते उन्हें सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं मिल रही है। ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना आवश्यक है। देश के कुछ राज्यों में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन हुआ है। बिहार सरकार को भी इस दिशा में जल्द कदम उठाना चाहिये। ब्राह्मण सदा ही सबका भला करने में आगे रहा है। लेकिन आज उसकी दशा दयनीय है। मंत्रियों से मुलाकात के दौरान तरुण मिश्र ने कोसी क्षेत्र की बदहाली और क्षेत्र में विकास कार्य कराने का भी मुद्दा उठाया। चर्चा के दौरान उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि कोसी क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर योजना बनाई जा रही है। परिवहन मंत्री शील कुमार से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी बस सेवा को बढ़ावा देने की मांग की।