गृहमंत्री ने कहा, ओवैसी को अभी भी सुरक्षा संबंधी खतरा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को संसद में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के मामले में बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमले के बाद ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी, मगर उन्होंने सुरक्षा लेने से साफ मना कर दिया है। गृहमंत्री ने कहा कि मैं ओवैसी से निवेदन करूंगा कि वह तुरंत सुरक्षा ले लें। गृहमंत्री शाह ने राज्यसभा में बयान दिया कि एआईएमआईएम प्रमुख पर खतरे का मूल्यांकन कराया गया है। उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई। ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के आकलन के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी को अभी भी सुरक्षा संबंधी खतरा है। स्थानीय पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्रवाई कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस प्रकरण में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी सरकार से तत्काल रिपोर्ट मांगी। उनके खतरे का मूल्यांकन कराया गया। मूल्यांकन के आधार पर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी।

बता दें कि मेरठ से दिल्ली आते समय गुरुवार को हापुड़ के पिलखुवा में छिजारसी टोल गेट पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर 2 युवकों ने गोलियां चला दी थीं। जानलेवा हमले में ओवैसी बाल-बाल बच गए। हमले के बाद ओवैसी ने सुरक्षा लेने से साफ इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ना डरने वाला हूं, ना सुरक्षा लेने वाला हूं। अपना चुनाव प्रचार जारी रखूँगा।