गुजरात में एक और कोविड अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं

सभी 10 मरीजों को सुरक्षित निकाला, 7 दिन के भीतर दूसरा हादसा

उदय भूमि ब्यूरो

अहमदाबाद। गुजरात में सप्ताहभर के भीतर दूसरे कोविड अस्पताल में भीषण आग लग गई। वहां भर्ती सभी 10 मरीजों को आनन-फानन में सकुशल बाहर निकाल लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। छोटा उदयपुर के बोडेली में कोविड अस्पताल है। जहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसके चलते एकाएक अफरा-तफरी मच गई। हालांकि वहां भर्ती 10 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इन मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि गत 6 अगस्त को अहमदाबाद में कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल श्रेय अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई थी। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को भर्ती कर उपचार चल रहा था। अस्पताल के आईसीयू में तड़के सवा 3 बजे आग लगी थी। हादसे में पैरा मेडिकल का एक कर्मचारी घायल हो गया था। हादसे के बाद श्रेय अस्पताल को सील कर एक ट्रस्टी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उधर, 8 अगस्त को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्वर्ण पैलेस होटल में आग लग गई थी। इस होटल का इस्तेमाल कोविड सेंटर के रूप में हो रहा था। आग की चपेट में आने से 9 नागरिकों की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त वहां 40 नागरिक थे, जिसमें 30 कोरोना मरीज और 10 अस्पताल कर्मचारी थे। गुजरात और आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है।