अमेरिका में चुनावी सरगर्मी जोरों पर, भारतीय मूल की कमला हैरिस उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार

वाशिंगटन। अमेरिका में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रकोप और खौफ के बावजूद चुनावी सरगर्मी पर कोई असर नहीं पड़ा है। डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया है। हैरिस के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं। हालांकि हैरिस जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समय-समय पर विरोध करती रही हैं। अमेरिका में नवंबर में राष्टÑपति पद का चुनाव होना है। वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन को चुनाव मैदान में उतारा है। ट्रप और बाइडेन के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावना है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कमला हैरिस पर भरोसा जताकर उन्हें उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। हैरिस के पिता जमैका के मूल निवासी हैं। यह पहली बार है जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की तरफ से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी हैं। यदि हैरिस उप-राष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वह इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी। 55 वर्षीय हैरिस वर्तमान में अमेरिका के कैलिफोर्निया से सीनेटर हैं। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैरिस को अक्सर पथ-प्रदर्शक बताते रहे हैं। इससे पहले जो बाइडेन डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उप-राष्ट्रपति पद हेतु मिशिगन की गवर्नर ग्रेचन व्हिटमर को चुनना चाहते थे। व्हिटमर ने मिशिगन में लोकप्रियता और कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अपने आक्रामक रवैये के कारण बाइडेन और उनकी चुनाव प्रचार मुहिम टीम का ध्यान खींचा था। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव पर समूची दुनिया की निगाहें लगी हैं।