एक छोटी सी मदद से बदल सकते है किसी का भविष्य : विनोद अग्रवाल

 रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद हिण्डन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मन्नित

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कोरोना महामारी के चलते रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद हिण्डन द्वारा रविवार को गांव मोद्दीनपुर में कोविड-19 के चलते कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंच का संचालन रो डॉ वीनम गोयल ने किया। रोटरी क्लब गाजियाबाद हिण्डन के अध्यक्ष रो संदीप गुप्ता ने मुख्य, विशेष व गेस्ट ऑफ हॉनर अतिथियों का सम्मान पटका व उपहार देकर किया। मुख्य अतिथि रो विनोद अग्रवाल (डीडीजेड-आरआईडी-3012) ने गॉव के कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमे हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए। एक छोटी सी मदद से किसी का भी भविष्य बदला जा सकता है। विशेष अतिथि मान बलराज सिंह डूंगर व कपिल शर्मा ने करोनाकाल में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मी व सफाई कर्मचारियों की बताई और उनका धन्यवाद किया कि इन लोगो के होते हुए ही हम आज कोरोना से लड़ पा रहे हैं। नही तो दूसरे राष्ट्रों की तरह हमे भी मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता था। गेस्ट ऑफ हॉनर रो एम सी गौड़ (निवर्तमान अध्यक्ष, रोटरी क्लब ग्रेटर) ने कहा कि जब तक गाजियाबाद कोरोना मुक्त नहीं हो जाएगा तब तक रोटरी कमर कसकर प्रशासन के साथ खड़ा रहेगा। रो अमित चुंग (भावी अध्यक्ष 21- 22) ने आये हुए अतिथियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि प्रशासन ऐसे ही निजी संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करती रही तो हम एक दिन करोना जैसे वाइरस पर फतह हासिल कर लेंगे। अंत में रो वल्ली व रो विजय नामदेव ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।