अतुल गर्ग का पत्ता कटा, अजीत पाल को मिली जगह, गाजियाबाद से नरेंद्र कश्यप बनाए गए मंत्री

लखनऊ।  योगी सरकार 2.0 में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है। उधर, गाजियाबाद शहर विधायक अतुल गर्ग का पत्ता इस बार कट गया है। पिछली सरकार में मंत्री रहे गर्ग को इस बार निराशा हाथ लगी है। विधायक अजीत पाल को राज्यमंत्री बनाया गया है। अजीत पाल गाजियाबाद वाले नहीं है बल्कि अजीत पाल कानपुर देहात की सिकंदरा सीट से विधायक हैं। गाजियाबाद से नरेंद्र कश्यप को योगी सरकार में जगह मिल गई है। उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है। नरेंद्र कश्यप भाजपा ओपीसी मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में अच्छा कम किया जिसका  इनाम मिला है। गाजियाबाद के सभी विधायक को निराशा हाथ लगी है। गाजियाबाद के अलावा गौतम बुद्ध नगर, हापुड़ और बुलंदशहर के भी किसी विधायक को योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। अतुल गर्ग को जुगाड़ू माना जाता है। माना जा रहा था  इस बार भी वह मंत्रिमंडल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे। लेकिन इस बार अतुल गर्ग का जुगाड़ भी कम नहीं आया और मंत्री रहते हुए कम नहीं करने की सजा मिली। सुनील शर्मा को मंत्री पद में जगह दिए जाने की कई मैसेज पिछले दो दिनों से वायरल होते रहे। लेकिन बताया जा रहा है की यह मैसेज जानबूझकर पार्टी पर दबाव बनाने के लिए वायरल किए गए।

भाजपा का फोकस मिशन 2024 पर है। इसके मद्देनजर योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल 2.0 में जातीय व क्षेत्रीय समीकरण के साथ पुरानी कैबिनेट में रहे विधायकों का सम्मान भी बरकरार रखा गया है। शपथ ग्रहण के बाद शाम को 7 बजे योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल की पहली बैठक होगी। शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने आवास पर 48 विधायकों से मुलाकात की थी।

इस दौरान उनके साथ महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद थे। उधर, पांच जून 1972 को देवभूमि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में वन विभाग के अधिकारी आनंद सिंह बिष्ट के घर जन्मे अजय सिंह बिष्ट के योगी आदित्यनाथ नाम के संन्यासी बनने की कहानी राष्ट्रवादी विचारधारा और लोककल्याण की भावना से ही जुड़ी है। जीवन की तरुणाई में ही उनका रुझान राम मंदिर आंदोलन की ओर हो गया। इसी सिलसिले में वह तत्कालीन गोरक्षपीठाधीश्वर ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ के संपर्क में आए।

योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बनाए गए हैं। मौर्य पिछली सरकार में भी डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। हालांकि विधान सभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद भाजपा में मौर्य का सम्मान बरकरार नजर आया है।

कैबिनेट मंत्री के रूप में इनको मिली जगह

योगी सरकार में सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।

इनको बनाया गया राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु।

राज्य मंत्रियों की सूची में है इनका नाम

राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम।