घोर लापरवाही: प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर के पास डंपिंग ग्राउंड बना

पूजा अर्चना करने वाले भक्तों में रोष

राहगीरों समेत आसपास में रहने वाले परिवार भी दुर्गंध से परेशान

गढ़ुक्तेश्वर।
प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर के पास डंपिंग ग्राउंड बनने से पूजा अर्चना करने वाले भक्तों में भारी रोष व्याप्त है, जबकि राहगीरों समेत आसपास में रहने वाले परिवार भी दुर्गंध से पीडि़त होने को मजबूर हैं। अति व्यस्तम दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे से होकर ब्रजघाट गंगानगरी में जाने वाले मुख्य रास्ते पर स्थित प्राचीन चामुंडा देवी के पास डंपिंग ग्राउंड बना हुआ है, जहां पिछले कई माह आसपास में प्रतिदिन होने वाली साफ सफाई के दौरान एकत्र होने वाले कूड़े कचरे को डाला जा रहा है। आसपास में रहने वाले परिवारों समेत विभिन्न कामकाज करने वाले यह उम्मीद लगाए हुए थे कि शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में चामुंडा देवी मंदिर को पास में बने डंपिंग ग्राउंड से मुक्ति मिल जाएगी, परंतु उनकी यह उम्मीद भी परवान नहीं चढ़ पाई है। नवरात्र के पहले दिन हुई सफाई का सारा कूड़ा कचरा बड़ी बेफिक्री के साथ चामुंडा देवी मंदिर के पास डालकर पालिका कर्मचारी वहां से लौट गए, जिसका पता लगते ही स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। राधेश्याम, कैलाश, रामपाल, सुनील, वीरवती, जयपाली का कहना है कि बड़े ही दुर्भाग्यक विषय है कि नवरात्र के दौरान भी प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर को पास में बने डंपिंग ग्राउंड से मुक्ति नहीं मिल पाई है, जिससे वहां पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की भावना आहत होने के साथ ही आसपास में रहने वालों को हर समय दुर्गंध उठने से खुली हवा में सांस तक लेना चुनौती बनी हुई है। सुनील, पवन, जितेंद्र क कहना है कि मंदिर से सटे डंपिंग ग्राउंड के बिल्कुल नजदीक से होकर ही चौकी को रास्ता जाता है, परंतु पुलिस वाले भी इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज करते आ रहे हैं। अधिशासी अधिकारी संजीवन राम का कहना है कि इस संबंध में पालिका स्तर से तत्काल जांच पड़ताल कराकर मां चामुंडा देवी मंदिर के आसपास साफ सफाई कराने के साथ ही वहां कोई कूड़ा नहीं डलने दिया जाएगा।