मौका मिला तो विकास कार्यों से बदलेगी कसया कुशीनगर की सूरत: साबिर अली

कुशीनगर। कसया कुशीनगर नगर पालिका परिषद श्री राम जानकी मंदिर वार्ड नंबर 13 साबिर अली में जन सम्पर्क किया और जनता जनार्दन की समस्याओं को सुना उनके समाधान का आश्वासन दिया।
पूर्व सभासद साबिर अली ने कहा कि मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है। श्री राम जानकी मंदिर वार्ड नंबर 13 गांव मे समस्याएं मुझे पहले से पता थी। नाली आवास सड़क आश्वासन दिए मुख्य रूप से बिजली के पोल, तार, सड़क की समस्याएं, मंदिर प्रांगण का पानी में डूबे रहना और नाला। इस विषय पर पूरे वार्ड 13 से एक सांचा और विशेषज्ञों के मार्फत पूरा लेखा जोखा तैयार करा रहा हूं।

यहां कुल लगभग 4000 वोटर्स इस क्षेत्र में निवास करते हैं। वादा रहा, आपके सेवा का मौका मिला तो यह नाचीज हर हद्द पार करने को तैयार है। नगर पालिका परिषद श्री राम जानकी मंदिर से संबंध बहुत पुराना है। बहुत जल्द इस वार्ड नंबर 13 के उन्नयन के प्रस्ताव को डिजिटल माध्यम से आपके बीच विचारार्थ रखूंगा। भगवान अल्लाह ताला ने चाहा तो जीतने के बाद पहली कलम से नगर पालिका के नाला और बिजली के तार/पोल की समस्याओं का ही निराकरण किया जाएगा। प्रेम बना रहे, मेरी आवाज मजबूत कर नगर पालिका के सहयोग में आपका योगदान है।