अग्निपथ योजना का विरोध, हाथों में तिरंगा लेकर रेल ट्रैक पर निकले युवा

लखनऊ। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर जारी बवाल थम नहीं पाया है। उत्तर प्रदेश में भी युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में गाजीपुर जनपद में रविवार को काफी संख्या में युवा एकत्र होकर रेल ट्रैक पर पहुंच गए। हाथों में तिरंगा लिए इन युवाओं ने पुलिस को देखकर हाथ जोड़ लिए। इस बीच किसी प्रकार के उपद्रव की खबर नहीं मिली है। पुलिस ने युवाओं की शंका का निवारण करने का भरपूर प्रयास किया। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का चौतरफा विरोध हो रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में युवाओं ने आंदोलन छेड़ रखा है।

विरोध की चिंगारी से यूपी भी बचा नहीं है। यूपी के गाजीपुर में रविवार को काफी संख्या में युवाओं ने रेल ट्रैक पर पैदल मार्च निकाला। हाथों में तिरंगा थामे इन युवाओं ने अग्निपथ योजना के प्रति नाराजगी जाहिर कर इसे वापस लेने की मांग की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवाओं से वार्ता की। ऐसे में किसी प्रकार का उपद्रव होने की खबर नहीं मिली है। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अरुण कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर बातचीत की। ऐसे में एहतियात के तौर पर रेल सेवा रोक दी गई। बातचीत के बाद भी कोई समाधान न निकलने पर पुलिस ने कुछ युवाओं को हिरासत में ले लिया।

बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में यातायात जाम, तोड़-फोड़ और आगजनी जैसी घटना प्रतिदिन प्रकाश में आ रही हैं। इससे शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में परेशानी पैदा हो रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को अग्निपथ योजना आरंभ करने का ऐलान किया था। इस योजना में 4 साल के लिए सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती की जानी है। योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। इस साल लगभग 46 हजार युवाओं को सशस्त्र बलों में सम्मिलित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।