योगी सरकार के मंत्री के समक्ष उठाया ब्राह्मण समाज का मुद्दा

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र की मुलाकात

कानपुर। चर्म निर्यात परिषद के तत्वावधान में शनिवार को कानपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जरूरी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने ब्राह्मण समाज से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इन मुद्दों पर कैबिनेट मंत्री से सहयोग एवं समर्थन देने की अपील की गई। उन्होंने हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। चर्म निर्यात परिषद द्वारा शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगी सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा, एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने शिरकत की। कार्यक्रम में तरुण मिश्र को परिषद की तरफ से सम्मानित भी किया गया। इस बीच मिश्र ने मंत्री राकेश सचान से मुलाकात कर ब्राह्मण समाज के उत्थान से जुड़े मुद्दों की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा देश-विदेश में ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत है।

संगठन चाहता है कि ब्राह्मण समाज की समस्याओं का गंभीरता से निदान किया जाए। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए अलग से बॉडी गठित होनी चाहिए। मंत्री राकेश सचान ने इन बिंदुओं को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद अपने स्तर से भविष्य में हरसंभव कदम उठाने का भरोसा दिलाया। बता दें कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की अगस्त माह में राष्ट्रीय इकाई की बैठक होनी है। इस बैठक की सफलता के लिए भी तरुण मिश्र काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं।