उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ऑक्सीजन इकाई शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया शुभारंभ

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। मोदीनगर में मै. आईनोक्स एयर प्रोडक्ट प्रा.लि. का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इकाई का शुभारंभ किया। यह इकाई रोजाना दो सौ टन ऑक्सीजन उत्पादित करेगी। इससे 150 बेरोजगार नागरिकों को भी रोजगार मिलेगा। उदघाटन अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि गाजियाबाद के लिए यह आज सुनहरा अवसर है। मै. आईनोक्स एयर प्रोडक्ट प्रा.लि. से ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी। कोविड-19 के मद्देनजर ऑक्सीजन मिलने में सभी चिकित्सालयों को भी आसानी होगी। संबंधित इकाई का उप्र सरकार के साथ फरवरी 2018 में एमओयू हस्ताक्षरित किया गया था। इकाई में लगभग 105 करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्तावित था। वर्तमान में इकाई में 135 करोड़ का पूंजी निवेश किया गया है। उद्घाटन के उपरांत इकाई में उत्पादन प्रारंभ हो गया है। यह प्रदेश की सबसे बड़ी एयर सैपरेशन इकाई है, जिसकी उत्पादन क्षमता 200 टन प्रतिदिन है, जिससे 150 टन लिक्विड ऑक्सीजन, 45 टन लिक्विड नाइट्रोजन तथा 5 टन लिक्विड ऑर्गन का उत्पादन होगा। इकाई को अपर गंगा केनाल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है।

इकाई की स्थापना अमेरिकन कंपनी मै. एयर प्रोडक्ट तथा आईनोक्स ग्रुप की 50-50 प्रतिशत की सहभागिता से की गई है। यह इकाई प्रदेश के 27 अस्पतालों के साथ केंद्र के अधीन 10 बड़े अस्पतालों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी। इसके अलावा प्रदेश की तथा प्रदेश के बाहर की औद्योगिक इकाइयों को भी ऑक्सीजन, नाईट्रोजन तथा ऑर्गन की आपूर्ति की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित इस इकाई को चार अलग-अलग मोड पर संचालित किया जा सकता है। एयर प्लांट से करीब 125-150 व्यक्तियों को रोजगार जल्द मिलेगा। प्रदेश के 27 अस्पतालों के साथ केंद्र के अधीन 10 बड़े अस्पतालों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति यहां से होगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश की तथा प्रदेश के बाहर की औद्योगिक इकाईयों को भी ऑक्सीजन, नाइट्रोजन तथा ऑर्गन की आपूर्ति हो सकेगी। ये इकाई अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है, जिसको 04 अलग-अलग मोड पर संचालित किया जा सकता है। उत्पादन क्षमता तथा भंडारण क्षमता के आधार पर प्रदेश की सबसे बड़ी ऑक्सीजन उत्पादक इकाई होगी। जिले में प्रदेश की सबसे बड़ी इकाई का लाभ होगा। जिला प्रशासन ने समय सीमा के अंदर इसकी प्रक्रिया को पूरा किया। जल्द ही इकाई में रोजगार दिलाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस अवसर पर उप-जिलाधिकारी मोदीनगर सौम्या पांडे, उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, आईनोक्स के रीजनल मार्केटिंग हेड विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।