शिव मंदिर में पूजा के बाद सपा नेता ने की चुनाव अभियान की शुरुआत, कहीं बड़ी बात…

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के सातनपुर गांव के सतनेश्वर मंदिर परिसर में सोमवार को पूजन अर्चन और संगीत संध्या का आयोजन हुआ। वरिष्ठ पत्रकार एवं सपा नेता राम किशोर त्रिवेदी ने पूजा अर्चना के साथ चुनाव अभियान की शुरुआत की। त्रिवेदी ने दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार सपा की बनेगी।

संगीत एवं भजन संध्या में कार्यक्रम की अध्यक्षता बैसवारा महाविद्यालय के प्राचार्य निरंजन राय ने की। देर रात तक चले कार्यक्रम में मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। भक्तिमय गानों के अलावा फिल्मी धुनों पर मौजूद श्रोता जमकर थिरके। दर्शकों ने कलाकारों की संगीत प्रस्तुति का आनंद लिया। राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत गाने और शिव भजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इससे पहले सपा नेता रामकिशोर त्रिवेदी ने क्षेत्र भर से पधारे गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों नागरिक अभिनंदन किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के अलावा गोबर्धन त्रिवेदी, श्रवण कुमार शुक्ल, राजेन्द्र अवस्थी, राजू तिवारी आदि मौजूद रहे। त्रिवेदी ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं और लोगों से सरेनी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की। कहा कि वह हर तरह से क्षेत्र की जनता की सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर राजू तिवारी, विवेक दीक्षित, अवनीश सिंह, देवेश दीक्षित, राहुल, राकेश पांडेय, शरद, शिवम आदि मौजूद रहे।