ग्राम प्रधान से मुख्यमंत्री तक लगाई गुहार फिर भी नहीं बना पिलखुवा के अनवरपुर कावी का संपर्क

– कोरे आश्वासनों से कई गांव के लोग हैं परेशान, 30 वर्ष पूर्व बनी थी सड़क

अनिल तोमर (उदय भूमि ब्यूरो)
पिलखुवा।
नेशनल हाईवे 9 से सटे गांव अनवरपुर के लोग टुटी फूटी गडढा युक्त सड़कों का दंश आज भी झेल रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो लगभग 30 वर्ष पूर्व बनी थी। उसके बाद आज तक इस पर किसी भी जनप्रतिनिधि ने कोई गौर नहीं की। गांव के लोग प्रधान से लेकर बीडीओ ,सीडीओ ,डीएम तथा मुख्यमंत्री के दरबार तक इस सड़क की परेशानियों से अवगत करा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोरे आश्वासनों के बावजूद कुछ नहीं मिला। यह संपर्क मार्ग अनवरपुर गांव से गुजर कर कावी, रघुनाथपुर, नयागांव निजामपुर को जोड़ता है। इससे अनवरपुर और आसपास के सभी गांव के लोग प्रभावित हैं। गांवों के अनेक विद्यार्थी स्कूल जाने से परेशान हो जाते हैं। बरसात के दिनों यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। यहां गाड़ियां फंस जाती हैं। और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मास्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि 1 माह पूर्व भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश राणा से ग्रामीणों ने शिकायत की तथा उन्हें मौके पर रास्ता दिखाया वह 1 सप्ताह का आश्वासन देकर चले गए। लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी गांव की तरफ नहीं लौटे हैं। ग्रामीण पवन तोमर ने बताया कि 30 साल पहले बनी सड़क के लिए पूर्व सांसद माननीय राजनाथ सिंह, पूर्व सांसद डॉक्टर रमेश चंद तोमर वर्तमान सांसद जनरल वीके सिंह से अपनी दुखड़ा सुना चुके हैं। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण असमंजस में हैं कि उनकी शिकायतों का निराकरण कैसे होगा। फिलहाल गांव वालों के ट्रैक्टर बुग्गी कार सहित अन्य वाहन को निकलने में बहुत ही परेशानी होती है। वाहन फंस जाते हैं। ग्राम प्रधान सचिन चौधरी के मुताबिक उनके बजट में इतना प्रावधान नहीं है। जिस कारण वह इस संपर्क मार्ग को बनवाने में असमर्थ हैं। सतीश सिंह तोमर, धर्मवीर शर्मा ने मांग की कि कई गांव के जनहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र सड़क बनवाना चाहिए गांव वासियों ने चिंता व्यक्त की कि प्रदेश में एकछत्र राज भाजपा का है। पूरा गांव भाजपा को वोट देता आया है लेकिन इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही। हरवीर सिंह, चमन सिंह, ओंकार सिंह, नितिन तोमर, संदीप तोमर ,कपिल तोमर, अनुज ,अनिल, विनोद अन्य ग्राम वासियों ने रोष प्रकट किया।