अफसर की हत्या पर तानाशाह शर्मिंदा, सॉरी बोला

उत्तर कोरिया के नेता का दक्षिण कोरिया को पत्र

सियोल। दक्षिण कोरिया के अफसर की जघन्य हत्या पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन शर्मिंदा हैं। किम ने इस घटना पर अफसोस जाहिर कर माफी भी मांगी है। अपने बर्बर कारनामों के लिए दुनियाभर में बदनाम इस तानाशाह का यह रूप संभवत: पहली बार देखने को मिला है। दक्षिण कोरिया से भाग कर सरकारी अफसर उत्तर कोरिया में पहुंचा था। वहां उत्तर कोरिया के जवानों ने अफसर को दबोच लिया। पूछताछ करने पर अफसर ने अपनी पहचान नहीं बताई और वहां से भागने का प्रयास किया। ऐसे में उत्तर कोरिया के जवानों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं। आरोप है कि बाद में मृतक के शव और सामान को भी जला दिया गया। इस वीभत्स घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दक्षिण कोरिया में भी जबरदस्त गुस्सा है। अब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इस कृत्य के लिए क्षमा मांगी है। तानाशाह किम ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से कहा है कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस के मुताबिक किम जोंग उन ने राष्ट्रपति मून को बकायदा पत्र लिखकर माफी मांगी है। किम ने पत्र में लिखा है कि उन्हें राष्ट्रपति मून और दक्षिण कोरियाई नागरिकों को निराश करने के लिए बहुत खेद है। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को इस घटना के संबंध में की गई जांच के निष्कर्ष भी सौंप दिए हैं। उत्तर कोरिया ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने 47 वर्षीय व्यक्ति की लाश नहीं जलाई बल्कि वह जिस सामान पर तैरता आया था, उसे जलाया गया। दक्षिण कोरिया के राश्ट्रीय सुरक्षा निदेशक सुह हून ने इस पत्र के विषय में बताया कि सैनिक गोलियां चलाने के बाद अज्ञात घुसपैठिए को नहीं खोज सके और उसके बाद कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लागू आपात प्रबंधों के अनुसार उस सामान को जला दिया।