बिहार से दो करोड़ की चरस लेकर दिल्ली, गाजियाबाद और सहारनपुर में करती थी सप्लाई

गाजियाबाद। बिहार से चरस लाकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करने वाले दो महिला तस्करों को क्राइम ब्रांच एवं मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो करोड़ रुपए कीमत का 10 किलो चरस बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है, जो कि बिहार से चरस लाकर दिल्ली, गाजियाबाद एवं सहारनपुर में सप्लाई करते थे। एडीसीपी क्राइम ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी एवं मसूरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान डासना के पास से गीता उर्फ चन्द्रावती पत्नी कशोरी, ज्योति उर्फ मालती पत्नी गारध निवासी सुघौली सनेरिया चंपारन बिहार को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में दो करोड़ कीमत के 10 किलो चरस बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में महिला तस्करों ने बताया कि वह बिहार से मनोज उर्फ सुमित नाम के एक व्यक्ति से चरस लेकर आते है। जो माल को नेपाल से लेकर आता है और हमें बिहार में देता है। मनोज हर बार जगह बदल-बदल कर हमें यह माल तस्करी के लिए देता है। माल सप्लाई के लिए 20-20 हजार रुपए मिलते है। दिल्ली, एनसीआर व सहारनपुर में माल बिकवाने के लिए पार्टी तलाशने में वासर अली उर्फ कौशर निवासी सहारनपुर मदद करता है। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि पकड़ी महिलाएं शातिर किस्म की है, जो कि पिछले एक वर्ष से अधिक समय से मादक पदार्थ तस्करी का कारोबार कर रही है। वासर अली उर्फ कौशर मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।