आईटीएस डेंटल कॉलेज में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

-धूम्रपान की आदतों को छोड़ने के लिए किया प्रेरित
-धूम्रपान से फेफड़ों के साथ दिलोदिमाग को भी होता है नुकसान

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर में शनिवार को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। वैश्विक स्तर पर जागरूकता फैलाने के लिये कार्यरत संस्था यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) द्वारा वर्ष 2023 में विश्व कैंसर दिवस की थीम ”क्लोज द केयर गैप” रखी गयी। इस थीम के माध्यम से कैंसर के प्रति जंग के लिये सभी नागरिकों को समान देखभाल एवं स्वास्थ्य सेवाओं तक समुचित पहुंच को सुनिश्चित करने की मुहिम चलायी जा रही है। शुरुआत में ही कैंसर के लक्षण की जांच कर इसे सही समय पर उपचार द्वारा इसे दूर किया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार भारत विश्व में सबसे अधिक धूम्रपान करने वालों में विश्व का 12 प्रतिशत हिस्सा है। भारत में तम्बाकू के कारण हर वर्ष 1 करोड़ से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है।

आईटीएस डेंटल कॉलेज तथा शिविर स्थल (ढिकोली, गाजियाबाद), गांव सुल्तानपुर में कैंसर की रोकथाम के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान की ओपीडी तथा शिविर स्थल पर आने वाले सभी रोगियों को मौखिक कैंसर के बारे में पर्चे बांटे गये तथा धूम्रपान की आदतों को छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया गया। वह सभी रोगी जिन्हें तंबाकू सेवन या धूम्रपान की आदत थी उन सभी रोगियों को तंबाकू निषेध परामर्श दिये गये। इसके साथ ही शिविर स्थल सीकरी खुर्द तथा आईटीएस डेंटल कॉलेज में सभी मरीजों की मौखिक कैंसर की जांच की गई तथा सभी मरीजों को नियमित रूप से मौखिक स्वास्थ्य की जांच कराने और उन्हें शुरुआती परिवर्तनों से अवगत कराने के लिए स्व परीक्षा का प्रदर्शन किया गया।

गांव के प्रधानों, स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों जैसे हितधारकों की पहचान की गई और उन्हें इस घातक बीमारी के बारे में बताया गया और कैंसर की रोकथाम, निदान और उपचार के बारे में भी जागरूक किया गया। कस्बा, मुरादनगर में तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले दुकानदारों को सीओटीपीए अधिनियम 2003 का सख्ती से पालन करने और 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद न बेचने के लिए प्रेरित किया गया।

इस बीमारी का मुकाबला करने के लिए सभी रोगियों, कर्मचारियों, छात्रों और हितधारकों द्वारा संकल्प लिया गया। अंत में सभी रोगियों के लिए एक इंटरैक्टिव स्वास्थ्य शिक्षा सत्र भी आयोजित किया गया और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया गया तथा मरीजों को बेहतर उपचार के लिए आईटीएस डेंटल कॉलेज में रेफर किया गया। अंत में इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा और सेक्रेटरी, बीके अरोड़ा तथा संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद दिया।