हत्या-लूट, चोरी में लिप्त 16 बदमाश 6 माह के लिए जिला बदर

गाजियाबाद। हत्या-लूट,चोरी,हत्या के प्रयास समेत अन्य अपराधों में लिप्त रहने वाले 16 अपराधियों को गुंडा घोषित कर पुलिस ने 6 माह के लिए जिला बदर किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने बताया कि कोर्ट में दो दिन तक की गई सुनवाई के बाद उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के अंतर्गत हत्या एवं हत्या के प्रयास, लूट,चोरी, नकबजनी, धोखाधड़ी, अवैध शस्त्र, गैंगस्टर एक्ट, गौवध, पशु क्रूरता, बलवा, छेडख़ानी, अपहरण, जबरन वसूली आदि अपराधों में लिप्त 16 अभियुक्तों को गुंडा घोषित कर 6 माह के लिए जनपद की सीमाओं से जिला बदर किए जाने के आदेश पारित किए गए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि इन अभियुक्तों एवं गुंडों का जनता में इतना भय व्याप्त है कि कोई भी व्यक्ति इनके विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने व साक्ष्य देने का साहस नहीं जुटा पाता है। जिला बदर किए जाने से आमजन में भयमुक्त, अपराधमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल होने का विश्वास पैदा होगा।

जिला बदर किए गए इन बदमाशों में शकील पुत्र जमील निवासी ग्राम ढबारसी मसूरी,विष्णु पुत्र राधेश्याम निवासी अंजली विहार डीएलएफ लोनी,मुस्तकीम पुत्र हकीमुद्दीन निवासी पसौंडा थाना टीला मोड़, जमील पुत्र तकी निवासी ढबारसी, मसूरी, आकाश पुत्र चंद्रपाल निवासी डीएलएफ अंकुर विहार लोनी, कशिश उर्फ कनिष्क पुत्र जग्गू उर्फ जोगेंद्र पहलवान निवासी ग्राम निठौरा लोनी, गौरव पुत्र दिनेशचंद शर्मा निवासी डीएलएफ अंकुर विहार लोनी, आकाश पुत्र बाबूलाल निवासी उत्तरांचलनगर नंदग्राम, आसिफ पुत्र मीर अली निवासी रियाजूद्दीन का मकान मस्जिद के पीछे मिर्जापुर विजयनगर, सोनू उर्फ परवेज पुत्र यामीन निवासी बिलाल मस्जिद के पास पसौंडा,आदर्श उर्फ अद्दू पुत्र अजय निवासी पटेल मार्ग वाल्मीकि कॉलोनी, उदलनगर, फैजान पुत्र रहीस निवासी 100 फुटा रोड लोनी,इमरान पुत्र इरशाद उर्फ भालू निवासी बंगाली पीर के पास लोनी, अफसर उर्फ अफसार पुत्र अफलातून निवासी ग्राम त्यौडी 13 बिस्वा थाना भोजपुर, जुबैर पुत्र अजीज निवासी कस्बा फरीदनगर थाना भोजपुर, अजहर पुत्र रोजूद्दीन निवासी शमशाद गार्डन, थाना टीला मोड़ को जिला बदर किया गया। कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस अब तक 132 अभियुक्तों को गुंडा घोषित कर 6 माह के लिए जिला बदर कर चुकी हैं। जबकि 64 अभियुक्तों को स्थानीय थाने में हाजिरी देने के लिए आदेशित किया गया है।