3.5 लाख रुपए के लालच में दोस्त बना कातिल, ईंट-पत्थर से हमला कर उतारा मौत के घाट

गाजियाबाद। 3.5 लाख रुपए के लालच में दोस्त की हत्या करने वाले हत्यारोपी दोस्त को सिहानीगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को हत्या की घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया 13 जनवरी को कपूरपुर हापुड़ निवासी सरजीत सिंह पुत्र मामचन्द ने सिहानीगेट थान में अपने भाई जगदीश (60) की गुमशुदगी दर्ज कराइ थी। गुमशुदगी में बताया कि उसका भाई हापुड़ से गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे पर दवाई लेने के लिए आया था और वह घर वापस नही पहुंचा। पीडि़त की शिकायत पर गुमशुदर्गी दर्ज कर मामले की जांच की गई तो पता चला कि मृतक के एटीएम कार्ड से 7 जनवरी को एटीएम बूथ गुलावटी से 50 हजार, 8 जनवरी को 20 हजार और धौलाना एटीएम बूथ से 10 हजार रुपए निकाले गए थे। साक्ष्य एकत्रित करने के बाद उसके दोस्त सोमवीर सिंह पुत्र संतोष चौहान निवासी कपूरपुर हापुड़ को सोमवार रात सिहानीगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी दोस्त ने बताया कि मृतक जगदीश सिंह ने गांव में ही एक प्लाट विनोद व प्रमोद निवासी कपूरपूर को नंवबर 2022 में बेचा था। जिसके बदले विनोद व प्रमोद ने उसको 3.5 लाख रूपये का चैक दिया था। जगदीश की सोमवीर से दोस्ती थी। जगदीश सिंह की शादी नहीं हुई थी। वह रोजी रोटी कमाने के लिये गुरुग्राम में रहता था। उसके अविवाहित होने की वजह से सोमवीर सिंह व सोनू उसकी संपत्ति को हड़पने और कुछ समय पूर्व बेचे गये प्लॉट की रकम, जो लाखों में थी, उसे पाने की फिराक में थे। सोमवीर ने जगदीश से अपने दोस्त सोनू को 1 लाख रुपए उधार देने के लिए कहा। जिस पर जगदीश मान गया। मृतक जगदीश ने कहा कि मेरा प्लाट बिका हुआ है उसका पैसा चैक से मेरे खाते में आ जाएगा तो मै दे दूंगा।

7 जनवरी को जगदीश इसी चैक के सिलसिलें में सपनावत कैनरा बैंक गया था। वहीं पर जगदीश को सोनू व सोमवीर मिल गए। रुपए देख आरोपियों के मन में लालच आ गया। रुपए के लालच में आरोपियों ने पहले जगदीश को बातों में बहला फुसलाकर पिलखुवा ले गए। वहां जाकर उसके एटीएम कार्ड का पिन नंबर ले लिया। फिर शराब पिलाने के बहाने से धौलाना ले गए। वहां पहुंचकर पहले जगदीश को शराब पिलाई और फिर वहां से गांव कपूरपुर के लिए निकल गए। रास्ते में दोनों जगदीश के सिर में ईंट-पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। हत्या के बाद शव को गांव के पास ही फजरूद्दीन के खेत में दबा दिया। जिसके बाद आरोपियों ने मृतक के एटीएम कार्ड से तीन बार में 80 हजार रुपए खाते से निकाल लिए। मृतक के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर शव को भी बरामद कर लिया गया है।