मेयर व नगर आयुक्त ने शहर के विकास कार्यों की अधिकारियों से की मंत्रणा

-शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों में लाई जाए तेजी: मेयर

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने और नए कार्यों की शुरूआत जल्द की जाए। शनिवार को मेयर सुनीता दयाल ने अपने ऑफिस में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ व अन्य अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक करते हुए कार्ययोजना बनाई। मेयर व नगर आयुक्त ने बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मेयर ने विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। मेयर व नगर आयुक्त ने निगम अधिकारियों से शहर वासियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विकास कार्यों पर विभागवार चर्चा की। इसमें निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान विभाग डॉ. अनुज कुमार सिंह, जीएम जलकल आनंद त्रिपाठी, प्रकाश विभाग, स्वास्थ्य विभाग नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी ली।

मेयर ने कहा कि शहर में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए योजना बनाई जाए। उन्होंने प्रकाश प्रभारी योगेंद्र यादव को स्ट्रीट लाइट शत-प्रतिशत ठीक से जलने को लेकर निर्देश दिए। इसके अलावा शहर में ग्रीन बैल्ट की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ-साथ सभी पार्कों में बैठने की व्यवस्था बेहतर करने की योजना बनाई जाए। उन्होंने उद्यान प्रभारी को इसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए आदेशित किया। निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को नालों की मरम्मत के लिए प्राथमिकता पर कार्य कराने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी को बरसात से पहले सभी तैयारी पूरी करने के लिए कहा। महापौर व नगर आयुक्त ने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में कुशल प्रणाली के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर में चल रहे कार्यों पर मेयर एवं नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। जिसका समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाए। ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया जाए।