दुकान पर जूता खरीदने आए युवकों ने दुकानदार चाचा-भतीजे को बीच सड़क पीटा, पैर फैक्चर

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में जूता खरीदने आए दबंगों ने दुकान पर बैठे चाचा-भतीजे की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद हवाई फायरिंग करके फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त दुकानदार की तरफ से तहरीर लेकर जांच शुरु कर दिया है।

सिहानी गेट थाना क्षेत्र के गांधीनगर में जितेंद्र कुमार की शू शॉप है। रविवार दोपहर दुकान पर जितेंद्र के बेटे राहुल एवं राहुल के चाचा बैठे हुए थे। तभी 3-4 युवक आए और जूता देखने लगे। जितेंद्र का कहना है कि ये युवक जूते पर लगा लेबल फाडऩे लगे। राहुल ने जब इसका विरोध किया तो कहासुनी हुई और फिर वह चले गए। इसके कुछ देर बाद 20-25 लड़के दोबारा कई गाडिय़ों में भरकर आए। आते ही उन्होंने राहुल व उसके चाचा से मारपीट शुरू कर दी। दोनों को दुकान से बाहर निकालकर बुरी तरह पीटा। जिसमें राहुल के पैर में फैक्चर आ गया और उसके चाचा का सिर फट गया।

हमला करके आरोपियों ने सड़क पर एक हवाई फायरिंग की और फिर गाडिय़ों में बैठकर फरार हो गए। फायरिंग से बाजार में दहशत फैल गई। जबकि घटना से कुछ दूरी पर पुलिस बूथ है। एक हमलावर का नाम संदीप है, जो बम्हैटा गांव का बताया जा रहा है। बाकी आरोपी भी इसी गांव के हैं। सूचना पर एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह, थाना प्रभारी नरेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों में जूता खरीदने को लेकर विवाद हुआ है। उसी विवाद में शॉप पर जो लोग मौजूद थे, उनसे मारपीट हुई है। हवाई फायरिंग भी की गई है। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।