प्लास्टिक मुक्त, शोभा यात्रा से शुरू हुआ कविनगर रामलीला का आगाज

-हाईटेक तकनीक से होगा श्री धार्मिक रामलीला समिति का मंचन: ललित जायसवाल
-अयोध्या का राममंदिर का मॉडल बनेगा आर्कषण का केंद्र

गाजियाबाद। श्री धार्मिक रामलीला समिति द्वारा कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद बुधवार को प्लास्टिक मुक्त रामलीला का शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाल कर आगाज हुआ। आरडीसी स्थित कृष्णा सागर होटल में प्रेसवार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष एवं सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने कहा कि कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली रामलीला का दो साल बाद भव्य रूप में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को शास्त्रीनगर से भव्य गणेश शोभा यात्रा एवं पूजन के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। महामंत्री भूपेंद्र चौपड़ा ने कहा कि शोभा यात्रा के बाद आज गुरूवार को माता की चौकी होगी। इस बार दर्शकों के लिए मेले में अयोध्या का राममंदिर का मॉडल आर्कषण का केंद्र होगा। प्रेसवार्ता के दौरान ललिल जायसवाल, भपूेंद्र चौपड़ा, बलदेव राज शर्मा, अवनीश गर्ग, विपुल शर्मा, अरूण जैन, गुलशन बजाज, तरूण चौटानी, नवेंदू सक्सेना, विवेक मित्तल, दिव्यांशू आदि मौजूद रहे।

ललित जायसवाल ने कहा कि रामलीला का मंचन हाईटेक तकनीक से होगा मंचन दिल्ली के नाट्य कर्मी राजीव राज गुप्ता के निर्देशन में संस्कृति थियेटर के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। मेले में रामलीला देखने के लिए बड़ी एलईडी स्क्र्रीन लगाई गई हैं। वहीं, स्वच्छता के लिए नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के अलावा कमेटी द्वारा 100 सफाई तैनात रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से मेले में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा विशेष रूप से फूड कोर्ट, सीता की रसोई में 40 रुपए में खाने की थाली मिलेगी, वहीं,बिहार की लिट्टी बाटी भी होगी।

मेला परिसर पूरी तरह से पॉलीथिन मुक्त रहेगा। प्रतिबंधित डिस्पोजल का इस्तेमाल किसी भी स्टॉल पर नहीं हो सकेगा। महामंत्री भूपेंद्र चोपडा ने बताया कि 22 सितंबर को माता की चौकी लखविन्दर वडाली द्वारा की जाएगी।वहीं,7 अक्टूबर को श्याम भजन संध्या चित्र-विचित्र महाराज द्वारा की जाएगी।पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मेडिकल एंबुलेंस तैनात रहेगी। वहीं, वाटर कूलर 6 बड़े लगाए गए है। तीन पुतले कुंभकरण, मेघनाथ एवं रावण के 60,65,70 फुट की ऊंचाई लगाए गए है। शोभा यात्रा में झांसी की रानी,मंगल पांडेय आकर्षक का केंद्र रहें। मैदान के बीच में राममंदिर का मॉडल लगाया जाएगा। फव्वारे में घूमते शंख की स्थापना की गई है। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। स्वयंसेवकों, सिविल डिफेंस के अलावा पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। प्रदूषण रहित पुतलों का दहन रिमोट द्वारा किया जाएगा। मेले में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है।प्रदूषण रहित पुतलों का दशहरा के दिन रिमोट से दहन किया जाएगा।