ग्रेटर नोएडा में ताइवान करेगा निवेश, बढ़ेगी औद्योगिक विकास की रफ्तार

ताइवान के प्रतिनिधिमंडल ने इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा किया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित विकास योजनाओं में विदेशी कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ रही है। विदेशी कंपनियों ने दोनों शहरों में भारी-भरकम निवेश कर अपना कारोबार जमाने को उत्सुक दिखाई दे रही हैं। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में भविष्य में ताइवान की तरफ से निवेश किया जाएगा। इससे औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलने के साथ-साथ रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। अपने क्षेत्र में निवेशकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी प्राधिकरण कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में निवेश करने में ताइवान ने रूचि दिखाई है। निवेश से पहले ताइवान के प्रतिनिधिमंडल ने इंस्डस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा भी किया है। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को विकसित करने पर जोरों पर काम चल रहा है। ग्रेटर नोएडा में हायर जैसी कंपनी की इकाई लग चुकी है। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में अब ताइवान निवेश करने का इच्छुक है। इसके मद्देनजर ताइवान के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल में ताइवान के अधिकारी भी शामिल थे। विदेशी प्रतिनिधिमंडल को टाउनशिप का दौरा कराने के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट की खूबियों से भी अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल को इस टाउनशिप में निवेशक कंपनियों को उपलब्ध कराई जाने वाले सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। अपर मुख्य सचिव एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार सोमवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। अपर मुख्य सचिव ने सबसे पहले यमुना प्राधिकरण में अधिकारियों के साथ बैठक की। दरअसल यमुना प्राधिकरण की 24 अगस्त को बोर्ड बैठक होनी है। बैठक में अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बोर्ड बैठक में आने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी लेकर उन्हें समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

अपर मुख्य सचिव ने परियोजनाओं की समीक्षा भी की। बाद में औद्योगिक विकास आयुक्त एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद कुमार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। वहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने ग्रेनो प्राधिकरण की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट जानी। साथ ही उन्हें समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक भी शीघ्र होनी है। प्रस्तावित बैठक को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।