स्कूल में अवैध वसूली, वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप

घोघरडीहा। जनपद के घोगरडीहा प्रखंड में स्थित उच्च विद्यालय हटनी में छात्र-छात्राओं से मैट्रिक के प्रवेश पत्र वितरण में अवैध वसूली को लेकर मामला काफी गरमा गया है। छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली कर रहे स्कूल के इस कार्य से संबंधित शिक्षक द्वारा पैसा लेते हुए वीडियो जिला सहित पूरे राज्य में वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी नसीम अहमद ने हटनी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण भी मांगा है। कई छात्र-छात्राओं की ओर से भी अधिकारियों को फोन कर इस अवैध उगाही की जानकारी दी जा चुकी है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी नसीम अहमद अब प्रधानाध्यापक की ओर से जवाब आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक का जबाव मिलने के बाद इस मामले की व्यापक जांच भी कराई जाएगी। लेकिन इस अवैध उगाही को लेकर इस स्कूल के परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों में व्यापक आक्रोश है। जानकारी लेने के लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य घनश्याम मिश्रा को फोन किया गया। तीन-तीन बार फोन करने के बावजूद उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इस मामले से संबद्ध शिक्षक शांतनु झा का फोन भी 6:20 पर ऑफ रखा मिला। जिस कारण इन दोनों से कोई संपर्क नहीं हो सका। परीक्षार्थियों के अभिभावक भी इस बार इस मामले के खिलाफ उच्चाधिकारियों तक जाने का मूड बना चुके हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री नितिश कुमार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने का निरंतर दावा कर रहे हैं, मगर कुछ विभागों में व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं हो पाई हैं।