मां-बाप के साथ जाने को तैयार हुई लड़की

किला थाना लव जेहाद मामला मामला: मां-बाप के साथ जाने को तैयार हुई लड़की

भारी पुलिस कस्टडी में छात्रा को कोर्ट में किया पेश

पुलिस बिलाल को पहले ही भेज चुकी है जेल

उदय भूमि ब्यूरो, बरेली। बरेली कालेज में स्नातक की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा 17 अक्टूबर को दूसरे समुदाय के लड़के बिलाल के साथ चली गई थी। मां-बाप द्वारा बताया गया था कि वह अपने साथ करीब 8 लाख रुपए भी ले गई है। हत्या की आशंका जताते हुए किला थाना में तहरीर भी दी थी। लेकिन चार दिन बाद भी लड़की की बरामदगी नहीं होने पर हिंदू जागरण मंच, भाजपा समेत अन्य हिंदू संगठनों ने किला थाने का घेराव कर दिया। भारी हंगामे के बीच पुुुुलिस और हिंदू संगठनों के बीच हालात टकराव के बन गए थे। हाथापाई-गलौज के बाद भीड़ ने कुर्सियां तोडऩी शुरू कर दी थीं। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को थाने से खदेड़ दिया। बल प्रयोग में कई लोगों को चोटें आई थीं। वहीं पांच लड़कों पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया था। हिंदू जागरण मंच और विधायक पप्पू भरतौल की गंभीरता और लगातार मामले को लेकर विरोध पर बिलाल और छात्रा को अजमेर के होटल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बिलाल को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ छात्रा को कोर्ट में पेश किया और सीआरपीसी की धारा 164 के बयान कराए गये। जहां छात्रा ने बिलाल के पक्ष में बयान दिया कि वो अपनी मर्जी से बिलाल के साथ गई थी। साथ ही जज के सामने मां-बाप के साथ अपने घर जाने की बात पर सहमति जताई। जिस पर कोर्ट ने छात्रा को उसके मां बाप के साथ जाने के आदेश दे दिए।
वहीं इस प्रकरण पर हिंदू जागरण मंच के जिला महानगर अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ किसी भी तरह की रियायत ना बरती जाए। साथ ही कहा कि छात्रा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसका दिमागी ईलाज कराया जाएगा। कहा कि हम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं।