कांवड़ खंडित किए जाने पर कांवड़ियों का हंगामा, पुलिस चौकी में तोड़-फोड़

समुदाय विशेष के युवकों की हरकत, एक आरोपी को जमकर पीटा

मेरठ। मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। समुदाय विशेष के 2 युवकों की हरकत के कारण कांवड़ खंडित होने से कांवड़ियों का आक्रोश फूट पड़ा। नाराज कांवड़ियों ने जमकर हंगामा कर नजदीकी पुलिस चौकी में भी तोड़-फोड़ कर दी। विवाद बढ़ने से पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। इस बीच श्रद्धालुओं ने एक आरोपी को दबोच कर जमकर पीटा। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। फरार दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा हरिद्वार से पुन: पवित्र गंगाजल मंगवाए जाने का आश्वासन मिलने पर कांवड़ियों का गुस्सा शांत हो पाया। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में यह घटनाक्रम सामने आया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पुलिस चौकी के पास से राजस्थान के कांवड़ियों का जत्था गुजर रहा था। यह जत्था हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटा है। इस दौरान 2 युवकों ने कांवड़ पर थूक दिया। यह देखकर कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा। कांवड़ियों ने एक युवक को दबोच कर जमकर पीटा। दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। कांवड़ खंडित होने से नाराज शिवभक्तों ने हंगामा खड़ा कर दिया। नजदीकी पुलिस चौकी में पहुंच कर तोड़-फोड़ कर दी गई। हंगामे की सूचना मिलने पर आस-पास के थानों से भारी संख्या में पुलिस फोर्स को मौके पर बुलवाया गया।

कांवड़ खंडित करने के आरोप में पकड़े गया युवक समुदाय विशेष से संबंध रखता है। राजस्थान के भरतपुर जनपद के तहसील गांव सीकरी निवासी हनी मुखीजा, दिशांत कुमार, लोकेश कुमार, कपिल आदि हरिद्वार से विशाल कांवड़ के साथ गंतव्य की तरफ लौट रहे थे तभी पुलिस चौकी के निकट आरोपी युवकों ने उक्त हरकत की थी। उधर, घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी वहां आ पहुंचे। जिन्होंने कांवड़ियों को जैसे-तैसे समझा कर शांत किया। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। इसके अलावा पुलिस टीम को हरिद्वार भेजकर पवित्र गंगाजल को कंकरखेड़ा तक लाने का आश्वासन दिया है।