दिनदहाड़े कार सवार 5 बदमाशों ने सुनार की दुकान पर बोला धावा, सुनार की बहादुरी से भागे बदमाश

गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र में बदमाशों का आंतक इस कदर बढ़ गया है कि वह दिन हो या फिर रात वारदातों को अंजाम देने से नही चूक रहें है। विजयनगर क्षेत्र में बैखोफ बदमाशों ने दिन-दहाड़े कार से उतरकर ज्वैलरी शॉप को लूटने का प्रयास किया। मगर उससे पहले ही दुकान मालिक ने बदमाशों की सारी करतूत को दुकान में सीसीटीवी फुटेज को देखकर भांप लिया और सतर्क हो गया। बदमाश जैसे लूट के इरादे से दुकान में घूसे तो दुकानदान ने पहले ही बदमाशों पर हमला बोल दिया। हमला होते देख बदमाशों फायरिंग करते हुए फरार हो गये।
मूलरूप से सहारनपुर के गंगोह निवासी मनोज कुमार वर्मा वर्तमान में विजयनगर स्थित राहुल विहार में परिवार के साथ रहते हैं।
पूर्व में वह नोएडा की मोजरबेयर कंपनी में नौकरी करते थे। मगर कंपनी बंद होने के बाद करीब एक वर्ष पूर्व प्रताप विहार सेक्टर 12 केएल ब्लॉक में राधे कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से दुकान खोल ली।
गुरूवार दोपहर वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। करीब दो बजे दुकान के पास सफेद रंग की कार में पांच बदमाश हथियारों से लैंस होकर दुकान पर पहुंचे। एक बदमाश गाडी में था, अन्य चार नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसते ही सुनार से सारी ज्वैलरी निकालने के लिए कहा। जहां एक बदमाश ने तंमचा खोलकर गोली दिखाकर डराने का प्रयास किया और जल्दी सारा सामान निकालने के लिए कहने लगा। तभी सुनार मनोज ने दराज में से चाकू निकालकर बदमाशों से भिड़ गये। बीच में दुकान की कांउटर होने के चलते वह उसे पकड़ नही पाए। मनोज ने साहस का परिचय देते हुए चाकू से ही बदमाशों पर हमला बोल दिया। जिसके बाद बदमाशों के पीछे भाग लिए। तभी एक बदमाश गोली चला दी जो दुकान की छत में लगी। बदमाश कार में बैठकर मौके से फरार हो गए। पीडि़त ने घटना की शिकायत पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया। विजयनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक का कहना है कि पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा भी कर दिया जाएगा।