शामली से एनसीआर में आकर पता पूछने के बहाने करता था लूटपाट

पुलिस मुठभेड में बावारिया गिरोह का अंर्तराज्जीय चैन स्नैचर गिरफ्तार
-बॉथरूम करने के बहाने सिपाही की पिस्टल छीनकर भाग रहा कमल उर्फ कल्लू पैर में गोली लगने से हुआ घायल

गाजियाबाद। दिल्ली, एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों में राहगीरों से लूटपाट चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बावारिया गिरोह के अंर्तराज्जीय चैन स्नैचर को इंदिरापुरम पुलिस ने मुठभेड में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित शातिर किस्म का है। आरोपी देर रात किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से इंदिरापुरम क्षेत्र में घूम रहा था। जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कुछ दूरी पर बॉथरूम करने का बहाना बनाया और वहां पर सिहापी की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने लगा। पुलिस ने जब आरोपी को दोबारा पकडऩे का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जवाबी कारवाई में पुलिस टीम की फायरिंग में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरोह के एक साथी को पूर्व में इंदिरापुरम पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया सोमवार देर शाम इंदिरापुरम पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली की इंदिरापुरम क्षेत्र में बावारिया गिरोह के अंर्तराज्जीय चैन स्नैचर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुुए इंदिरापुरम एसएचओ मनीष बिष्ट के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, एसआई पुष्पराज सिंह, यतेन्द्र कुमार व रविन्द्र कुमार की टीम को गठित करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया। पुलिस टीम ने आरोपी कमल उर्फ कल्लू पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी गांव डेरा भागीरथ झिझांना शामली को इंदिरापुरम क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर जब पुलिस टीम थाने लेकर जाने लगी तभी आरोपी ने सेक्टर 5/6 वैशाली की पुलिया हिंडन नदी तट के पास बॉथरूम करने का बहाना करते हुए गाड़ी रूकवाई।गाड़ी रूकते हुए आरोपी सिपाही को धक्का देते हुए सरकारी पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने जब आरोपी का पीछा किया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने आत्मरक्षा के लिए कमल उर्फ कल्लू पर फायर किया, पुलिस की गोली पैर में लगने आरोपी नीचे गिर गया। आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्र्ती कराया गया है।

एसपी सिटी द्वितीय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बावारिया गिरोह का सदस्य व अंतर्राज्जीय चैन स्नेचर है। जो कि नोएडा से अपराधिक मामलों में वांछित चल रहा है। आरोपी के एक साथ को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसके खिलाफ नोएडा, दिल्ली व इंदिरापुरम थाने में लूट, चोरी व स्नैचिंग के 13 मुकदमे दर्ज है। आरोपी रात के अंधेरे में राह चलते लोगों से पता पूछने के बहाने लूट, स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में अलावा अन्य राज्यों में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था। शामली से आकर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अपना निशाना बनाता था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फिर शामली अपने गांव चला जाता था। जिसके कुछ दिन बाद फिर से वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देता था। एसएचओ इंदिरापुरम मनीष बिष्ट ने बताया कि कमल उर्फ कल्लू पूर्व में भी लूट व चैन स्नैचिंग के मामले में जेल जा चुका है। जो कि 50 से अधिक लूट, चोरी, स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है। सोमवार शाम को भी लूट के इरादे से क्षेत्र में घूम रहा था। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है।