डॉ अरविंद की झूठी कहानी, राज खुला तो पुलिस भी हो गई हैरान लोकप्रियता पाने के लिए खुद ही रच दी सिर तन से जुदा की कहानी

गाजियाबाद। हिन्दू संगठन से जुड़े डॉ. अरविंद वत्स अकेला को मिली यूएएस के नम्बर से सिर कलम करने की धमकी की घटना का सिहानीगेट पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। डॉ ने लोकप्रियता पाने क लिए खुद ही झूठी कहानी रच दी। जिसके लिए उन्होंने इंटरनेट से वर्चुअल नम्बर का इस्तेमाल की अपने एक जानकार से व्हाट्सएप कॉल पर हुई बातचीत को आधार बनाया और फिर एक मनगढंत झूठी कहानी रच दी।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला ने बताया था कि उन्हें फोन पर किसी अज्ञात शख्स ने धमकी दी थी कि उनका हाल कन्हैयालाल और उमेश कुमार जैसा होगा। न्यूज चैनल से बातचीत में भीा डॉक्टर का दावा था कि फोन करने वाले से उनकी 5 मिनट 2 सेकेंड तक बात हुई थी। 1 सितंबर की रात 11 बजे के बाद अरविंद वत्स अकेला को फोन आया था। उसको नहीं उठाया। इस फोन नंबर में लगी डीपी को जब को चेक किया तो उसमें कोई नकाब पहने हुए शख्स की तस्वीर थी। अगले दिन 2 सितंबर को उसका फोन फिर आया और करीब 5 मिनट 2 सेकेंड उससे बातचीत हुई थी।

उक्त मामले में सिहानीगेट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी थी। एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मामले के खुलासे के लिए साइबर सैल और एसओजी एसपी सिटी प्रथम एवं सिहानीगेट पुलिस टीम को लगाया गया। जांच में सामने आया कि डॉ अरविंद वत्स अकेला ने लोकप्रियता पाने के लिए पूर्व से परिचित एक मरीज की कॉत को बताया था कि जान से मारने की धमकी दी थी। डॉ अरविंद वत्स अकेला का लोहिया नगर में निजी क्लीनिक है। उक्त घटना में आरोपी अनीश कुमार पुत्र शंकर महतो निवासी ग्राम खिड़की अस्थमा रोग से पिछले चार वर्षों से पीडि़त है। अनीश कुमार के दोस्त करण सिंह ने इनकी मुलाकात अपने आफिस दिल्ली पर डॉ अरविंद वत्स से मुलाकात कराई थी। डॉ अरविंद ने अस्थमा रोग से पीडि़त अनीश कुमार को उपचार के लिए दवाई और डाईट आदि की जानकारी दी थी। पैरों में सूजन व सांस लेने की समस्या को लेकर अनीश कुमार ने डॉ अरविंद वत्स अकेला से मोबाइल पर अपना परिचय देते हुए उपचार को लेकर बातचीत थी। डॉ के कहने पर ही पैरों में आई सूजन की फोटो वहाटस्एप पर भेजी। डॉ ने लोकप्रियता हासिल करने के लिए उक्त मामले को नया मोड़ देकर जान से मारने की धमकी देेना बताया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैद्यानिक कार्रवाई की जा रही है।