पुलिस की सुस्ती से बढ़ा कौंशाबी में बदमाशों का कहर

संघ के संपर्क प्रमुख की पत्नी से लूटी चेन, चौकी पर लटका ताला

गाजियाबाद। ट्रांस हिण्डन क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों का आंतक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन बदमाश दिन हो या फिर रात वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है और पुलिस बदमाशों को पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है। घटना के बाद पीडि़त जब व्यक्ति थाने में रिपोर्ट लिखवाने के लिए पहुंचता है तो पहले पीडि़त को टरकाने का प्रयास करते है, अगर फिर भी वह रिपोर्ट लिखवाने पर अडिग रहता है तो उस पर लूट की जगह चोरी की रिपोर्ट लिखवाने का दबाव बनाया जाता है। पिछले 15 दिनों से लगातार बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देते आ रहे है। जिसके बाद भी पुलिस सचेत नही हो रही है। शायद पुलिस को भी अब किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

सोमवार रात भी कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-एक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गाजियाबाद के संपर्क प्रमुख गौरव अग्रवाल की पत्नी से हथियारों के बल पर सोने की चेन लूट लूट ली। पीडि़त जब घटना की सूचना देने के लिए यूपी गेट पुलिस चौकी पहुंचे तो चौकी पर ताला लटका मिला। फिर उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल पार्षद पहुंचे और करीब 30 मिनट बाद पुलिस चौकी पर पहुंची और पुलिस ने राख में खाक ढूंढने जैसा काम किया। लूट के 30 मिनट बाद पुलिस लुटेरे की जानकारी के लिए पीडि़त के साथ घटना स्थल पर पहुंची।वैशाली सेक्टर-एक में गौरव अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते है। उनकी पत्नी स्वर्णिमा अग्रवाल सोमवार रात करीब 9 बजे घर के नीचे दुकान के बाहर खड़ी होकर अपनी सहेली व उनकी बेटी से बात कर रही थीं। तभी एक लुटेरा पैदल आया और रिवाल्वर के बल पर उनके गले से सोने की चेन लूट ली। उन्होंने लूट का विरोध किया तो गोली मारने की धमकी। जिसके बाद चेन लूटकर थोड़ी दूर पर खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर फायर स्टेशन की तरफ फरार हो गया। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि क्षेत्र में लूट की वारदातें अधिक हो गई है। जिसको लेकर पूर्व में भी कौशांबी थाना प्रभारी के साथ बैठक कर क्षेत्र में गस्त बढ़ाने की मांग की जा चुकी है।

लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते आए दिन बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। जिन्हें पुलिस का भी कोई खौैफ नही है। क्षेत्र के लोग भी अब घर से बाहर निकलने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। अगर जल्द ही पुलिस ने घटना का खुलासा नही किया तो पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। आरोप लगाया कि घटना के देने के बाद पुलिस करीब 30 मिनट देरी से पहुंंची, अगर पुलिस समय रहते पहुंच जाती तो शायद बदमाश गिरफ्तार हो जाते है। उन्होंने कहा पुलिस का क्षेत्र के लोगों के प्रति व्यवहार भी ठीक नही है, रिपोर्ट लिखवाने के लिए भी पीडि़त को कर्ई चक्कर काटने पड़ते है।