चावल कारोबारी से 45 लाख लूट की सूचना निकली फर्जी

-नंबर दो के रूपयों को नंबर एक में करने की थी प्लानिंग

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर स्थित दुर्गा टावर में चावल कारोबारी से तमंचे के बल पर 45 लाख रुपए की लूट का मामला फर्जी निकला। चावल कारोबारी और मारपीट करने वाले आपस में जानते है। दिनदहाड़े आरडीसी में 45 लाख रुपए की चावल कारोबारी से लूट की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। वहीं, मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार भी आरडीसी दुर्गा टावर पहुंचे। पुलिस मारपीट में घायल चावल कारोबारी और उसके साथ मारपीट एवं पहचान वालों को हिरासत में लेकर थाने लेे गए। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं,इस घटना के बाद एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, सीओ कविनगर अंशु जैन, कविनगर थाना प्रभारी संजीव शर्मा, सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज तनवीर आलम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन की तो मामले से पर्दा उठ गया। पुलिस का कहना है कि लूटा गया पैसा हवाला का था और इस नंबर दो के पैसे को नंबर एक का कराने के लिए लाया गया था। मामले की जांच की जा रही है।आरडीसी स्थित दुर्गा टावर में एक अधिवक्ता के कार्यालय में आए चेन्नई के चावल कारोबारी से चार हथियार बंद बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर 45 लाख रुपए से भरा बैग लूटा गया। विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी के सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। पीडि़त बदमाशों से भिड़ गए और दूसरे बैग में रखे हुए 55 लाख रुपए बचा लिए। बदमाश मौके से पैदल ही फरार हो गए। आईजी प्रवीण कुमार ने मौके पर पुलिस को जल्द इसका खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामले से पर्दा उठ गया। इस मामले में कविनगर सीओ अंशु जैन का कहना है कि चेन्नई के मुखपर निवासी आनंद चावल कारोबारी हैं और उनकी कैंटला फूड के नाम से चावलों की ट्रेडिंग हैं। वह एक सप्ताह पहले गुरुग्राम निवासी अपने अंकल दीपक पलटा के घर आकर रुके थे। दिल्ली से उन्होंने अपने एक मित्र से एक करोड़ रुपए लिए और अंकल के माध्यम से मंगलवार सुबह आरडीसी में अधिवक्ता अतुल त्यागी के ऑफिस पर पहुंचे। पैसे दो बैग में रखे हुए थे। एक बैग में 55 लाख रुपए जबकि दूसरे में 45 लाख रुपए थे। दोपहर करीब एक बजे अधिवक्ता कोर्ट गए हुए थे और उनके परिचित अरविंद त्यागी ऑफिस में बैठे हुए थे। इस दौरान चार बदमाश आए और आनंद से बैग लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने आनंद व दीपक पलटा के सिर में तमंचे की बट से वारकर घायल कर दिया। बदमाश 45 लाख रुपए से भरा बैग लूटने की सूचना मिली। सीओ ने बताया कि लूट का मामला फर्जी निकला है। सभी आपस में एक दूसरे को जानते है। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने अपने सहयोगियों के साथ चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। घटना लूट की नही है। पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा भी कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस घटना का संदिग्ध मान रही है। क्योंकि पीडि़त के पास रूपए की जानकारी उसके अंकल और अरंविद त्यागी को थी। घटना के वक्त पीडि़त व उसके अंकल अलावा के अलावा दो अन्य और लोग मौजूद थे। जिस वक्त कारोबारी पहुंचा, उसके कुछ देर बाद ही दो अन्य व्यक्ति भी अंदर पहुंचे। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।