ऑन डिमांड करते थे लग्जरी कारों की चोरी, अंतर्राज्जीय गिरोह के 5 वाहन चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली, एनसीआर समेत विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 5 शातिर चोरों को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ऑन डिमांग वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। जिनके कब्जे से पुलिस ने 6 चोरी की कार (कीमत 70 से 80 लाख रुपए), कार चोरी करने के इलेक्ट्रोनिका डिवाइस, दो तंमचा, कारतूस, तीन चाकू व दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया।

साहिबाबाद थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसीपी साहिबाबाद पूनम मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी सचिन मलिक की टीम ने शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान नाजद्वार चौराहे से फिरोज अहमद पुत्र अली अहमद निवासी राजीव कॉलोनी भौपुरा साहिबाबाद, मनोज नेहरा पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांधी कॉलोनी मुज्जफ्फरनगर, नीरज पुत्र अशोक तिवारी निवासी भटनपुरा सतना, अफजाल पुत्र अशफाक निवासी कैली गांव चोक मस्जिद मेरठ, उबैस पुत्र अबरार निवासी कानपुरा अमरोहा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने 19 दिसंबर की रात को साहिबाबाद क्षेत्र से आई-20 एवं बलेनो कार चोरी की थी। अन्य कारें दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से चोरी की है। पकड़े गए आरोपियों का सात सदस्यों का संगठित गिरोह है।

आरोपी पिछले 20 वर्षों से दिल्ली व आसपास के राज्यों में चोरी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरोह का सरगना मनोज नेहरा है, जो कि ग्रेजुएट है और इलेक्ट्रोनिक की अच्छी जानकारी थी। जिनके खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद, मुज्जफ्फरनगर, हापुड़, सीतापुर आदि जनपदों में कई मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी ऑन डिमांड वाहन चोरी करते थे। चोरी के वाहनों को 70 से 80 हजार रुपए में बेच देते थे। गाड़ी चोरी करने के बाद कुछ दिन तक गाडिय़ों को सुनसान जगह या फिर दुसरे क्षेत्र में ले जाकर खड़ी कर देते थे। उसके कुछ दिन बाद गाड़ी को बेच देते थे।