मुरादाबाद के चोर गाजियाबाद में सवारी बनकर करते थे ई-रिक्शा चोरी

-चोरी की 15 ई-रिक्शा समेत 6 शातिर चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में सवारी बनकर यात्रा के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा चोरी/लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का सिहानीगेट पुलिस ने पर्दाफास करते हुए 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के चोरी के 15 ई-रिक्शा बरामद किया है। आरोपी चोरी किए गये रिक्शा को मुरादाबाद में छिपाते थे। वहीं पर अच्छा ग्राहक ढूंढकर उसे बेच देते थे। पकड़े गए आरोपी अब तक 50 से अधिक ई-रिक्शा एनसीआर से चोरी कर बेच चुके है।

सिहानीगेट पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर

शनिवार को सिहानीगेट थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने सीओ सिहानीगेट आलोक दुबे की मौजूदगी में बताया कि मुखबिर से सूचना मिली पुराना बस अड्डा, मेट्रो स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा चोरी करने वाले आरोपी मुरादाबाद के बिलारी जनपद में अब चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ नरेश कुमार शर्मा, एसआई विपिन कुमार, जाहिद खान, लाल बाबू मिश्रा, शरणवीर, मनीष कुमार की टीम गठित कर मुरादाबाद भेजा गया। जहां पहुंचकर टीम ने दबिश देकर आरोपी नफीस पुत्र अब्दुल शकूर, मौहम्मद गुलफाम पुत्र निसार हुसैन निवासी अब्दुल्ला बाडा बिलारी, सफीक पुत्र हनीफ निवासी फतेहउल्ला सराय सम्भल, मौहम्मद अहसान पुत्र इमरान, मौहम्मद साजिद, मौहम्मद आसिफ पुत्र आलम निवासी राजा का सहसपुर नूरानी मस्जिद बिलारी को गांधी मूर्ति चौराहा से गिरफ्तार किया गया।

जिनकी निशानदेही पर चोरी की रिजवान के गोदाम राजा का सहसपुर बिलारी से चोरी के 15 ई-रिक्शा बरामद किया गया। एसपी सिटी प्रथम ने बताया पकड़े गए आरोपित मुरादाबाद से गाजियाबाद में चोरी करने के लिए आते थे। जिनका सगठित गिरोह है। आरोपी पुराना बस अड्डा, मेट्रो स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर पहले सवारी के रुप में ई-रिक्शा में बैठ जाते थे। फिर बातचीत के दौरान नशीला पदार्थ खिला कर ई-रिक्शा चोरी कर लेते थे। चोरी के ई-रिक्शा को मुरादाबाद में ले जाकर छिपा देते थे। जिसके बाद अच्छा ग्राहक ढूंढ कर उसे बेच देते थे या फिर उसे भाडे पर उठा देते थे। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।