अब जनप्रतिनिधियों की मदद से टूटेगी बदमाशों की कमर

गाजियाबाद। जिले में कानून व्यवस्था बेहतर करने और अपराधियों की कमर तोडऩे के लिए जनता के साथ अब जनप्रतिनिधि भी पुलिस के सहभागी बनेंगे। विधायकों से लेकर अन्य जन प्रतिनिधियों से जिले में कानून व्यवस्था बेहतर करने और अपराध रोकने के लिए नया इजाद किया हैं। शनिवार को डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने कैंप ऑफिस पर नई पहल करते हुए विधायकों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव मांगे।लोनी क्षेत्र में जहां सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं हो रही है। वहीं,जिले में पहले के सापेक्ष अपराधों में कमी आई है। लेकिन कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए अब जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर जिले में इसे लागू करने के लिए पुलिस अब प्रयास करेगी। शनिवार को एसएसपी अमित पाठक ने जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों एवं संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

DIG/SSPAmit Pathak Meeting MLC
DIG/SSP Amit Pathak Meeting MLA

इसमें मुरादनगर क्षेत्र के विधायक अजित पाल त्यागी, मोदीनगर से विधायक डॉ.मंजू सिवाच, साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष के पति बसंत त्यागी आदि मौजूद रहे। एसएसपी ने विधायकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र की समस्याएं जानने के साथ कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बैठक की गई। ताकि पुलिस से संबंधित क्षेत्रों की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक की जाएगी। बैठक में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और समस्याओं का निस्तारण करने के लिए मूलभूत सुझाव भी मांगे गए। विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए सुझाव दिए है। इन पर पुलिस द्वारा अब कार्रवाई की जाएगी। ताकि जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके। एसएसपी ने जिले में आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि लूट,चोरी,चेन स्नेचिंग की घटनाओं में पहले के सापेक्ष गिरावट आई है। हमारा प्रयास है कि इसमें ओर बेहतर तरीके से सुधार किया जाए। इसके लिए सभी एसपी,सीओ,थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को लेकर मुस्तैदी से कार्य करें। ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके। एसएसपी ने विधायकों के साथ बैठक करने के बाद दिए गए सुझावों पर कार्य करने की बात कही हैं।