12 घंटे में इनामी समेत दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ किया गिरफ्तार

-गैंगस्टर में फरार 25 हजार इनामी गिरफ्तार

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में पुलिस के एक के बाद एक दो एनकाउंटर से अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है। जनपद पुलिस पिछले 12 घंटों से बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए उनका एनकाउंटर करने में लगी है। मुठभेड़ के दौरान अब तक पुलिस ने दो बदमाशों को पुलिस ने गोली मारकर पकड़ा है। गोली पैर में लगने के कारण बदमाश लंगड़े हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि लोनी बोर्डर रविवार शाम को बेहटा अंडर पास के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली की बाइक सवार दो व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से अंडर पास की तरफ आने वाले है। सूचना पर पुलिस तत्परता दिखाते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बेरिकेडिंग लगा दी। तभी उक्त बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशार किया। पुलिस को देख आरोपी पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो दोबारा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से सुफियान पुत्र रियाजुदीन निवासी राशिद अली गेट लोनी घायल होकर गिर गया। जिसे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपी का दुसरा साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है।

वहीं देर रात लोनी पुलिस ने गैंगस्टर में फरार 25 हजार इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक, तंमचा, कारतूस बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है। जिसके खिलाफ लोनी, दिल्ली के विभिन्न थानों 12 मुकदमें दर्ज है। सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि शनिवार रात थाना प्रभारी अजय चौधरी, एसआई नरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, अमित कुमार की टीम चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की बाइक सवार युवक किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से लोनी में घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बेरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी।

तभी बाइक सवार युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा। टीम ने जब पीछा किया तो फिर फायरिंग की। जिसमें पुलिस की टीम बाल-बाल बच गई। जवाई कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से युनुस उर्फ गंगा पुत्र यूसुफ निवासी बिशमिल्ला मस्जिद मुस्तफाबाद लोनी गिर गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि आरोपी गैंगस्टर मामले में लोनी थाने से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी द्वारा 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी के खिलाफ लोनी थाना समेत दिल्ली के विभिन्न थानों में 12 मुकदमें दर्ज है।