लापरवाही : फिर गिरी न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल की दीवार

नहीं सुधरा न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रबंधन, लापरवाही के कारण फिर टला जानलेवा हादसा
नवनिर्मित दीवार जमींदोज, नगर निगम ने लिया एक्शन

गाजियाबाद। न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार की लापरवाही फिर सामने आई है। स्कूल की लापारवाही के कारण एक बार फिर दीवार ढह गई है। गनीमत यह रही कि इस बार किसी की जान पर आफत नहीं आई है। पिछले चार माह में स्कूल की लापरवाही के कारण दो बड़े हादसे हो चुके हैं। पहले हादसे में 3 मजदूरों की मौत होने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया है। ताजा हादसे की जानकारी मिलने के बाद नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर नगर निगम के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया।

नगर निगम के विजय नगर जोन के अंतर्गत प्रताप विहार में न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल संचालित है। यह स्कूल एक बार फिर विवादों में आ गया है। गत 23 मार्च को इस स्कूल की कई साल पुरानी दीवार अचानक ढह जाने से 3 मजदूरों की मौत हो गई थी। नगर निगम द्वारा विजय नगर जोन के तहत वर्तमान में वार्ड संख्या-4 तथा 14 में पप्पू की दुकान से डीएवी स्कूल के पास तक आरसीसी नाला निर्माण कराया जा रहा था। ऐसे में तीन-चार दिन पहले नाले की दीवार का निर्माण कराया गया था। रेनबो पब्लिक स्कूल की लापरवाही के कारण यह दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। नगर निगम के मुख्य अभियंता (निर्माण) एनके चौधरी ने बताया कि आरसीसी नाला निर्माण के दौरान रविवार की सुबह बारिश के कारण तीन-चार दिन पूर्व निर्मित नाले की 20 मीटर लंबी दीवार अचानक क्षतिग्रस्त हो गई है।

घटना जानकारी मिलने पर तत्काल स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि नाले से सटाकर न्यू रेनबो स्कूल द्वारा अपनी बाउंड्री के निर्माण के लिए नाले के बेड से नीचे खुदाई कर दी गई थी। तेज बारिश होने के कारण पानी भर जाने एवं पानी के बहाव के कारण नाले की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि नाले की नवनिर्मित दीवार अपनी कंक्रीट की स्ट्रेंथ ग्रहण ना करने एवं बाउंड्री वॉल के लिए न्यू रेनबो स्कूल द्वारा नाले की बेड से अधिक गहराई में खोदे जाने तथा अधिक बारिश होने के कारण पानी भर जाने के कारण यह घटना हुई है। उन्होंने बताया कि शहर में जारी निर्माण कार्यों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोताही को कतई बरदाश्त नहीं किया जाएगा।