बदमाशों पर आफत बनकर टूटी पुलिस, पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में बदमाशों की इन दिनों आफत आई हुई है। लगातार पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। बदमाशों पर पुलिस का कहर इस टूट रहा है कि जनपद के विभिन्न थानों में दो दिन से लगातार पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ जारी है। बदमाशों को सबक सिखाने के लिए पुलिस भी अब उनकी भाषा में जवाब दे रही है। अपराध के बदले गोली।
बुधवार शाम को एसओजी ग्रामीण एवं थाना भोजपुर पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है। जिसके खिलाफ गाजियाबाद व दिल्ली के विभिन्न थानों में 29 मुकदमें दर्ज है।

एसपी ग्रामीण डॉ ईरज राजा ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली की शकूरपुर बम्बा के पास तिराहा वाले रास्ते पर एक बाइक सवार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी टीम एसपी ग्रामीण एवं भोजपुर थाना प्रभारी ब्रिजेश गौतम की टीम को गठित कर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए गया था। बताए गये स्थान पर टीम ने चेकिंग शुरु कर दी। तभी उक्त बाइक सवार युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से संजय पुत्र सतपाल निवासी राजीव गार्डन लोनी घायल होकर बाइक से गिर पड़ा।

जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक एवं तंमचा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ लोनी, ट्रोनिका सिटी, लोनी बोर्डर, भोजपुर थानों के अलावा बागपत, दिल्ली के विभिन्न थानों में 29 मुकदमें लूट व चोरी के दर्ज है। वहीं आरोपी का एक साथी फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। आरोपी हथियारों के बल पर अपने साथी के साथ राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था।