समीक्षा बैठक में एसएसपी के सख्त तेवर, थाना प्रभारियों के कसे पेच

अपराधों पर अंकुश नहीं लगाने वाले हटेंगे थाना प्रभारी: मुनिराज जी

गाजियाबाद। जिले में अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पाने और 1 जनवरी से 26 अक्टूबर तक पंजीकृत हुए लूट के मामलों का अनावरण नहीं करने वाले थाना प्रभारियों पर गाज गिरेगी। बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी मुनिराज जी ने अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों से लेकर थाना प्रभारी को यह कड़े निर्देश दिए। एसएसपी मुनिराज जी ने एसपी देहात डॉ. ईरज राजा,एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह,एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा,सीओ,एएसपी एवं जिले के थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने एवं अपराधों की रोकथाम के लिए थाना प्रभारी प्रभावी तरीके से कार्रवाई करें। एसएसपी ने 1 जनवरी से 26 अक्टूबर तक थानों में दर्ज लूट के मामलों में की गई कार्रवाई का विवरण एवं खुलासा नहीं होने वाले लूट के मामलों का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। वहीं,अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों के मामलों में सख्ती से कार्रवाई करें। हालांकि एसएसपी हर छोटी से बड़ी घटना पर खुद ही नजर रखते हैं।

अपराधों को लेकर लगातार कर रहे समीक्षा बैठक में लूट,चोरी,चेन स्नेचिंग आदि मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी एडिश्नल एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों को पूरी डिटेल के साथ अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिस थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं ज्यादा हो रही है,उन पर तत्काल अंकुश लगाए।

अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। एसएसपी ने कुछ थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, जनसुनवाई, अपराधियों की धर-पकड़ के लिए मुहिम चलाने के निर्देश दिए। वहीं,गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। थाना प्रभारियों को निर्देशित कि वो सभी लूट की उन सभी वारदातों का खुलासा करने में देरी ना लगाए,जिन लूट का अनावरण अभी तक नहीं हुआ है। महिलाओं के साथ घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं के मामलों में गंभीरता से कार्रवाई करें।