अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस, मुठभेड़ में किया लुटेरा गिरफ्तार

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन से पूर्व पुलिस ने अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए एक बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी ग्रामीण की टीम बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। मंगलवार को कविनगर रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। तो वहीं दुसरी ओर पुलिस उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखते हुए बदमाशों को सबक सिखाने में जुट गई है। इसी क्रम में लोनी बोर्डर पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक, तंमचा व कारतूस बरामद किया गया है।

एसपी ग्रामीण डॉ ईरज राजा ने बताया कि सोमवार देर रात लोनी बोर्डर पुलिस बेहटा अंडर पास पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया, पुलिस को देख बाइक सवार युवक पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से बाइक सवार घायल हो गया। जिसकी पहचान सागर पुत्र सुनील निवासी 25 फुटा सरस्वती विहार लोनी के रुप में हुई है। वहीं उसका दुसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है। जो कि रात के अंधेरे में अपने फरार साथी के साथ तंमचे के बल पर राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था। जिसके खिलाफ लोनी थाने में भी मुकदमें दर्ज है।