लुटेरी किराएदार, भाई के साथ मिलकर कराई लूट, पुलिस ने किया खुलासा, गाजियाबाद के बिल्डर के घर हुई थी लूटपाट

गाजियाबाद। सिहानीगेट थाना क्षेत्र में 12 दिन पूर्व बिल्डर के घर दिन-दहाड़े हुई लाखों रूपए की लूट का खुलासा करते हुए बहन-भाई समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी शातिर किस्म के है, जिन्होंने वारदात से पूर्व रैकी की थी। गिरोह में शामिल महिला ने ही लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अन्य साथियों की मदद से योजना बनाई थी। गिरफ्तार महिला बिल्डर के घर पिछले काफी समय से किराए पर रह रही थी। महिला ने घर में किसी कार्यक्रम के दौरान ज्वैलरी देख ली थी।

जिसके बाद उसने अपने साथियों से संपर्क कर पूरी योजना बनाई। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों से लूट का माल भी बरामद किया है। वहीं गिरोह में शामिल दो साथी फरार है।
सिहानीगेट थाने में शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने सीओ सिहानीगेट आलोक दुबे की मौजूदगी मेंं बताया कि एसएचओ सौरभ विक्रम सिंह के नेतृत्व में एसआई राजकुमार सिंह, जाहिद खान, सर्विलांस टीम प्रभारी मोहित कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात पुराना बस अड्डा मंदिर के पास से रविदत्त एवं उसकी बहन सुचरिता उर्फ ज्योति पुत्री राज सिंह, विशाल पुत्र बालकिशन निवासी अटायल रोहतक को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट का 29 हजार रूपए एवं तंमचा बरामद किया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि गत 22 फरवरी को सिहानी गेट थानांतर्गत राकेश मार्ग स्थित थर्ड एफ-107 में बिल्डर गुलाब सिंह भाटी के घर दिन-दहाड़े चार बदमाशों ने तंमचे एवं चाकू के बल पर बेटा निखिल, निखिल की पत्नी प्रिया, 6 माह का नवजात शिशु व ननद वंशिका को बंधक बनाकर करीब 4 लाख रूपए की नगदी और लाखों रूपए की ज्वेलरी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने लूट की वारदात को कोरियर देने के बहाने अंजाम दिया था।
सुचरिता उर्फ ज्योति वर्ष 2019 से ही गुलाब सिंह के घर पर किराए पर रह थी। ग्राम अटायल रोहतक में सुचरिता उर्फ ज्योति लव मैरिज कर घर छोड़कर गाजियाबाद आ गई थी।

जिसके बाद दोनों यही रह रहे थे। मगर कुछ समय बाद उसका प्रेमी उसे छोड़कर यहां से भाग गया। मगर वह यहा रहने लगी थी। आरोपियों ने लूट की ज्वैलरी को मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर वहां से रूपए ले लिए थे। जिसके लिए पुलिस मुथूट फाइनेंस से संपर्क कर उस ज्वैलरी को बरामद करने का प्रयास कर रही है।
सीओ आलोक दुबे ने बताया कि सुचरिता उर्फ ज्योति शातिर किस्म की महिला है। गुलाब सिंह भाटी के यहां कुछ समय पहले कोई कार्यक्रम था। जहां गुलाब सिंह भाटी की पत्नी ने प्रिया ने घर में रखी ज्वैलरी पहनी हुई थी। वहीं से उसकी नजर उस ज्वैलरी पर थी। जिसके बाद सुचरिता उर्फ ज्योति ने अपने भाई रविदत्त के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। रविदत्त ने अपने साथियों के साथ योजना के मुताबिक घर की रैकी की।

जिसमें उसकी बहन ने पूरी मदद की। गत 22 फरवरी की सुबह करीब 11. 30 बजे जब गुलाब सिंह भाटी मां के इलाज के लिए दिल्ली रवाना हुए, कुछ देेर बाद आरोपी कोरियर बॉय बनकर घर में घुसे। घर का दरवाजा खुलते ही आरोपियों ने तंमचा लगाकर बेटा निखिल, निखिल की पत्नी प्रिया, 6 माह का नवजात शिशु व ननद वंशिका को बंधक बनाया लिया और पूरी लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।