लॉकडाउन का उठा रहें थे फायदा: यूपी की शराब को दिल्ली में बेचकर कमाता था मोटा मुनाफा 

 -अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। शराब माफियाओं के लिए अगर देखा जाए तो लॉकडाउन फायदे का सौदा साबित हो रहा हैं। क्योंकि शराब को मुंह मांगे दामों पर बेचकर मोटा धन कमा रहे हैं। वहीं शराब पीने के आदी शराब की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते है। जिन्हें तस्कर चोरी छिपे शराब बेच रहे है। जनपद में लॉकडाउन के बीच शराब के ठेकों को खोल दिया है। लेकिन पड़ोसी राज्य में शराब की दुकान बंद होने के चलते शराबियों को शराब पीने के लिए जनपद में आना पड़ता है। दिल्ली में शराब की दुकान बंद होने के बाद शराब पीने के लिए लोगों को गाजियाबाद-नोएडा के चक्कर काटना पड़ रहा है। इसी बीच शराब माफिया भी दिल्ली में लॉकडाउन का पूरा फायदा उठा रहे है। तस्कर गाजियाबाद-नोएडा में आकर शराब की भारी खेप लेकर दिल्ली में जाकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे। जिनके मंसूबे पर आबकारी एवं साहिबाबाद पुलिस ने पानी फेर दिया। पहले शराबी सस्ती शराब के लिए दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करते थे और अब दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से शराबी अपनी प्यास बुझाने एवं तस्करी के लिए गाजियाबाद-नोएडा की सीमा में प्रवेश करने लगे है। आबकारी विभाग ने ऐसे ही तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो कि ठेके पर जाकर भारी मात्रा में शराब खरीदकर दिल्ली में जाकर उसे मंहगे दामों में बेचता था। प्रभारी जिलाधिकारी गाजियाबाद अस्मिता लाल के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन के रोकथाम के लिए चलाए जा रहें अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 आशीष पांडेय एवं साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक की संयुक्त टीम ने देर रात मोहननगर हिंडन गोल चक्कर क्षेत्र में दबिश के दौरान भारत कोहली पुत्र पारस राम निवासी-जे जे कॉलोनी वजीरपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 80 पव्वे विदेशी शराब मार्का रॉयल ग्रीन फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश बरामद किया गया। जिसके खिलाफ साहिबाबाद थाने में आबकारी अधिनियम की तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया लॉकडाउन के बीच ठेकों पर निंरतर चेकिंग की जा रही है और तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए छापेमारी की जा रही है। जनपद में अवैध शराब की बिक्री के लिए आबकारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गये है। दिल्ली में शराब के ठेके बंद होने के कारण तस्कर यूपी की शराब को दिल्ली में तस्करी करने की फिराक में है, जिसके लिए बोर्डर क्षेत्रों पर टीम चेकिंग कर रही है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 10 हजार रूपए है।