अलग-अलग बाइक से एनसीआर क्षेत्र में घूमकर राहगीरों से करते थे लूटपाट

-लूट के 17 मोबाइल, पांच दुपहिया वाहन समेत 9 लुटेरे गिरफ्तार

गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में राहगीरों से मोबाइल लूट, छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले 9 लुटेरों को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी मौज-मस्ती एवं नशे की पूर्ति के लिए लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी एवं लूट के मोबाइल को राह चलते लोगों को औने-पौने दामों में बेच देते थे। एएसपी/सीओ अंशु जैन ने बताया कि देर रात एसआई प्रहलाद सिंह, मुन्नेश सिंह एवं सहेन्द्र सिंह की टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहें है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान शनि मंदिर नितिखण्ड के पास बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया, पुलिस को देख बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने बाइक सवारों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से लूट के 17 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 4 बाइक, स्कूटी, तंमचा बरामद किया गया। थाने लाने पर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया बरामद मोबाइल लूट के है। जो कि अलग-अगल बाइक से एनसीआर क्षेत्र में घूमकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया पकड़े गये आरोपियों की पहचान पीयूष गोयल पुत्र मनोज गोयल निवासी वृदांवन एन्कलेव काशीराम विजयनगर, सोनू राजपूत पुत्र उदय सिंह निवासी रोजी कॉलोनी विजयनगर, विकास गिरी पुत्र सन्तोष गिरी निवासी माता कॉलोनी विजयनगर, मोहित वर्मा उर्फ मोनू पुत्र कल्याण चन्द वर्मा निवासी सिद्धार्थ विहार, योगेश पुत्र प्रेमपाल निवासी सांई एन्कलेव नंदग्राम, अमन पुत्र राम सिंंह यादव निवासी सिद्धार्थ विहार विजयनगर, वरूण गोस्वामी पुत्र राजकुमार गोस्वामी काशीराम विजयनगर, सोनू पुत्र जगशरण निवासी माता कॉलोनी विजयनगर, करन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी विजयनगर है। आरोपित योगेश के खिलाफ थाने में 9, सोनू राजपूत के खिलाफ तीन और अन्य के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज है। उन्होने बताया पकड़े गये आरोपी रात के अंधेरे में अलग-अलग बाइक पर सवार होकर क्षेत्र मेंं घूमते थे। बाइक, पैदल फोन पर बात करते हुए जा रहें राहगीरों से मोबाइल झपट लेते थे। विरोध करने पर तंमचा दिखाकर डरा-धमका भगा देते थे। आरोपित नशे की पूर्ति एवं मौज-मस्ती के लिए लूट, छिनैती की वारदातों को अंजाम देते थे। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।